(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) सप्ताह भर से ऊपर लापता कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह के बेंगलुरु से रवानगी की खबर पाते ही कांग्रेसजनों में हर्ष व्याप्त हो गया। जैसे ही वह इंदौर से भोपाल पहुंचे और माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निवास उनसे मिलने पहुंचे तो उनके समर्थक जो भोपाल में भी बने हुए हैं एवं अनूपपुर में भी उन्होंने खुशी का इजहार मिठाई बांटकर किया और पटाखे फोड़ कर खुशी मनाई। ज्ञातव्य हो कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अचानक कार्यक्रम स्थगित कर वे लापता हो गए किसकी साजिश का शिकार हुए यह किसी को समझ में नहीं आया और उनके मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गए। लेकिन धन्य है मध्यप्रदेश के कांग्रेश की कमलनाथ सरकार जिन्होंने आखिरकार विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह को खोज निकाला है। विधायक बिसाहूलाल सिंह की फोटो कमलनाथ सरकार के मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल के साथ वायरल होते हुए अनूपपुर पहुंची तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सप्ताह भर से लापता अपने नेता बिसाहूलाल सिंह को देखने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी परेशान व मायूस थे। लेकिन जैसे ही इनकी वापसी की खबर जिले में सुनाई दी पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बता दें कि विधायक बिसाहूलाल अब तक बैंगलूर में ही अटके हुए थे। कांग्रेस से संपर्क होने के बाद कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल के साथ वे बेंगलुरु से भोपाल के लिए रवाना हो गए।कांग्रेस ने बघेल के साथ विधायक बिसाहू लाल का एयरपोर्ट पर बैठे हुए एक फोटो जारी किया ।
मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने एक अधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि वरिष्ठ विधायक बिसाहूलाल सिंह जी पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में भाजपा के चंगुल में फंसे हुए थे विधायक बिसाहूलाल सिंह जी ने कहा कि मैं शुरू से ही कांग्रेस के साथ हूं और कांग्रेस के साथ ही रहूंगा और मेरा पूरा समर्थन कमलनाथ जी के साथ है।
बता दे कि विधायक बिसाहूलाल के गायब होने के बाद परिजनों ने भोपाल के टीटी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया था कि 65 वर्षीय विधायक बिसाहूलाल सिंह के पुत्र तेजभान सिंह ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है । शिकायत के अनुसार दो मार्च की शाम से सिंह लापता हैं और उनका मोबाइल फोन भी बंद है। विधायक के पुत्र ने पुलिस को बताया कि उनके पिता दो मार्च की शाम पांच बजे भोपाल के मालवीय नगर स्थित अपने घर से यह कहकर निकले थे कि वह छत्तीसगढ़ के रायपुर जा रहे हैं। विधायक बिसाहूलाल सिंह की वापसी पर भोपाल में उनके निवास पर उपस्थित जिला कांग्रेश अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतोष अग्रवाल, भगवती शुक्ला, सरदार करतार सिंह, विजय शुक्ला, पंकज अग्रवाल के साथ ही अनूपपुर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी के निवास पर काफी कांग्रेस जन एकत्रित होकर खुशी मनाएं। श्री त्रिपाठी जी ने मिठाई मंगाकर कांग्रेसजनों को खिलाई एवं पटाखे फोड़ कर कांग्रेसजनों ने खुशी का इजहार किया। ऐसा लगा कि दीपावली आ गई इस अवसर पर काफी कांग्रेश जन उनके निवास पर उपस्थित थे। जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह , जिला कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ,कांग्रेस नेता वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ,जयंत राव, रियाज अहमद(राजू), पुरुषोत्तम चौधरी, सत्येंद्र दुबे, संजय सोनी प्रदेश एनएसयूआई सचिव, विनयकांत प्रजापति, मनीष भोजवानी, मोहम्मद नजीर ,नगर पालिका प्रशासन समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता बबलू, योगेंद्र राय, रामाधार बैगा ,अनिल पटेल आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
0 Comments