Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विकलांग सर्टिफिकेट का झांसा देकर अपनी पेंशन से दवा लेने आई विकलांग महिला को नकली नोट थमा कर भागा युवक

  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) लूटपाट करने वाले दिनदहाड़े विकलांगों को भी झांसा देकर चलते फिरते मार्ग से चूना लगाकर किस तरह रफूचक्कर हो जाते हैं ऐसा ही हादसा जिला मुख्यालय अनूपपुर में चेतना नगर मुख्य मार्ग पर हो गया। बताया गया कि दुलहरा अनूपपुर निवासी मुन्नी बाई उम्र 55 वर्ष दोपहर लगभग 01.00 बजे मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक अनूपपुर से अपने पेंशन राशि1000 रुपए निकाल कर डॉक्टर प्रजापति क्लीनिक के बगल में मेडिकल स्टोर से100 रुपए की दवा लेकर घर की ओर जाने के लिए निकली ही थी कि मोटरसाइकिल पर चेहरे में रुमाल बांधा एक युवक आकर बोला माताराम कहां भटक रही हो। मुन्नी बाई ने कहा कि मैं विकलांग असहाय हूं यहां दवा लेने आई थी तो उक्त व्यक्ति ने उससे कहा कि चलो जिला चिकित्सालय में डॉक्टर से बात कर तुम्हारा विकलांग सर्टिफिकेट बनवा देता हूं और उसे अपने साथ जिला चिकित्सालय की ओर ले गया। एक स्थान पर बैठाकर कहा कि मैं डॉक्टर से बात करता हूं पर डॉक्टर को घूस देना पड़ेगा महिला ने कहा ठीक है कितना रुपए लगेगा। उस व्यक्ति ने कहा लगभग दो से तीन हजार
रुपए लगेंगे और मुन्नी बाई के पास बैंक से निकालें 100-100 के 900 रुपए लेते हुए कहा कि मैं इसे डॉक्टर को देखकर तुम्हारा काम करवाता हूं और एक मुट्ठी में मुड़े हुए नोट को महिला को देते हुए कहा कि यह रुपए रख लो और चाय पियो मैं अभी आता हूं। यह कहकर वह वहां से रफूचक्कर हो गया बहुत देर तक महिला इंतजार करती रही पर वह व्यक्ति नहीं आया। तब महिला ने लोगों से अपनी बात बताई और बताया कि यह रुपया वह देकर गया है। जब लोगों ने मुन्नी बाई के पास रखें नोट देखें तो वह 500-500 रुपए के दो नोट जो कि बच्चों के खेलने वाले नोट थे लोगों ने महिला को बताया कि वह व्यक्ति तुम्हें खिलौने वाले नोट दे गया है वह महिला रोने लगी। अब देखना है जिला चिकित्सालय में यह जो हादसा हुआ क्या इसकी फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है । यदि कैद हुई है तू झांसा देने वाला आरोपी निश्चय ही पुलिस पकड़ में आएगा। विस्तृत विवरण प्रतिक्षित हैं।

Post a Comment

0 Comments