(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) हम चाहते है किसी भी समस्या का समाधान वैकल्पिक नहीं, बल्कि स्थाई रूप से होना चाहिए। बड़े शहरो जैसे इंदौर मुंबई की तर्ज पर
अनूपपुर में भी यातायात के सभी नियमों का गंभीरता से पालन हो और आम लोगों के अंदर भी यातायात के प्रति सजगता दिखाई पड़े। इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। शहर के अंदर जो समस्याएं है उसका कैसे समाधान हो इस बात को लेकर जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने पत्रकारो से प्रेसवार्ता के दौरान चर्चा की। उन्होने यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए पत्रकारों की राय ली तथा अपने विचारो से सभी को अवगत कराया और उन्होने भरोसा दिया कि आने वाले समय में इस दिशा में सभी को परिवर्तन दिखाई देगा।
बड़े व्यापारियों पर
होगी कार्यवाही
अनूपपुर शहर की सबसे तंग गलियो में अगर गिनती होती है तो वह स्टेशन मार्ग की होती है जहां पर वाहन निकालना मुश्किल हो जाता है इसके पीछे सबसे बड़ी
वजह सड़क के दोनों तरफ बड़े-बड़े व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों को बढ़ाकर सड़क पर लगाया जाना माना जाता है। जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन से आने जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है, इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए पत्रकारों ने जोर दिया जिस पर यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा कि बड़े व्यापारियों से लेकर छोटे व्यापारियों पर भी सख्त कार्यवाही की जायेगी और मार्ग को खाली कराया जायेगा।
ऑटो स्टैण्ड पर
हुआ चिंतन
अक्सर देखा जाता है कि अनूपपुर के विभिन्न मार्गो पर मनमर्जी के मुताबिक आॅटो चालक वाहनो को लगाकर सड़क मार्ग को अवरूद्ध करते है जिससे आवागमन में असुविधा होती है इस पर चिंतन किया गया और भविष्य में आॅटो चालक अपनी ऑटो व्यवस्थित जगह पर खड़ा करे, इसके लिए यातायात प्रभारी ने योजना बनाई है।
नंबर प्लेट की
होगी जाॅंच
वाहनो के नंबर प्लेटो पर तमाम तरह के पदो को लिखाकर अधिकांश लोग चलते है जो नियम के विपरीत है, नंबर प्लेट की जगह पर विधायक, पुलिस, पत्रकार, वकील, न्यायाधीश तथा अन्य तमाम तरह के पदो से सुशोभित चमकदार नंबर प्लेटो के कारण समस्याओं का सामना करना होता है इसके खिलाफ भी जाॅंच अभियान कर कार्यवाही की जायेगी। यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने इस ओर कड़े कदम उठाने की बात कहीं है।
दिखेगा परिवर्तन
यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा कि हमारी मनसा है कि कुछ अलग तरह से किया जाये, जिससे एक परिवर्तन दिखाई दे, जिसको लेकर समय-समय पर सभी की राय ली जायेगी साथ ही जिले में महिलाओं को भी यातायात नियमों से अवगत कराने के साथ ही उनके लाइसेंस और यातायात नियमों के पालन संबंधी दिशा निर्देश दिये जायेगें। जिससे महिलाओं में भी जागरूकता आये। यातायात प्रभारी ने कहा कि पूरे जिले में यातायात व्यवस्था ठीक करने के प्रयास किये जायेगे, इसमें सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई है।
भागने वालों के
घर पहुंचाएंगे चालान
जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा है कि चालानी कार्रवाई करते समय कुछ वाहन चालक स्पीड में भागने का प्रयास करते हैं जो कानूनन उल्लंघन है उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की वीडियोग्राफी कराकर उनके घर पर चालान भेजा जाएगा।
नाबालिक वाहन चलाए
तो होगी कानूनी कार्रवाई
अगर कोई भी नाबालिक वाहन चलाते मिला तो वाहन मालिक पर चालानी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने वाहन मालिकों से अपेक्षा की है कि नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने के लिए नहीं दें।
यातायात पुलिस
पूरे जिले की है
यातायात प्रभारी ने बताया कि जिला मुख्यालय की यातायात पुलिस मुख्यालय के साथ पूरे जिले में वाहनों की जांच कर सकती है।
महिलाओं को नियम
से कराएंगे अवगत
जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा है कि वह महिलाओं को भी यातायात के रूल्स नियम की समझाइश देंगे ग्रामीण महिलाओं को भी जागृत किया जाएगा उन्होंने कहा कि एक बार समझाइश देकर छोड़ दिया जाएगा लेकिन दोबारा नियमों की अवहेलना पर कार्यवाही की जाएगी।
विभागों से करेंगी
बातचीत
जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर पालिका एवं राजस्व को आगे आना चाहिए इसके लिए वे उनसे बातचीत करेंगी एवं जरूरत के मुताबिक अपने यहां से बल उपलब्ध कराएंगी।
ओवरलोड और नो एंट्री
पर होगी कार्रवाई
जिला यातायात प्रभारी ने कहा है कि कोई भी ओवरलोड वाहन एवं नो एंट्री में प्रवेश करने वाले वाहनों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारियों को
दी समझाइश
जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने पत्रकार वार्ता के बाद पूरे नगर का भ्रमण कर व्यापारियों को समझाइश दी और कहा कि अपनी दुकानों को अपने परिसर के अंदर ही लगाएं सड़कों पर दुकान पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी उन्होंने स्टेट बैंक एवं अन्य बैंकों में भी जाकर बैंकों के सामने खड़े होने वाले वाहनों पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए एवं बस स्टैंड का भी अवलोकन किया एवं निर्देश दिए।
एक माह में
दिखेगा परिवर्तन
यातायात प्रभारी ने बताया कि सभी के सामंजस्य से वह कार्यवाही करेंगी उसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है उन्होंने कहा कि उनकी सोच चंद दिनों की नहीं बल्कि लंबे समय के लिए है इसके लिए एक माह में परिवर्तन नजर आने लगेगा उन्होंने कहा कि वह प्रेस से 1 माह बाद फिर से रूबरू होंगी।
0 Comments