(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहे व विधायक एवं पूर्व मंत्री रहे अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेश छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद वापिस बेंगलुरु पहुंच गए। वहां से एक वीडियो जारी कर अपने आप को भोपाल में असुरक्षित बताते हुए एक बार फिर यह बात दोहराई की उन्होंने इस्तीफा दे दिया है व भोपाल में वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जिसको लेकर वह भोपाल से वापस बेंगलुरु जा पहुंचे और उन्होंने केंद्र सरकार से सीआरपीएफ की सुरक्षा की मांग की है। ताकि वह वापस भोपाल आ सके। ज्ञातव्य हो कि अनूपपुर विधानसभा के पूर्व विधायक जो की कांग्रेस से टिकट पाकर चुनाव जीते थे उन्होंने कमलनाथ सरकार से अपने आप को अपमानित होने पर होली के दिन 10 मार्च को अपने पद से इस्तीफा देकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी। जिसके बाद बिसाहूलाल सिंह वापस अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं आए बल्कि भोपाल और बेंगलुरु में ही अब तक उनके रहने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि वह बेंगलुरु स्वेच्छा से आए हैं पूर्व में भी स्वेच्छा से आए थे।
0 Comments