(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन द्वारा यातायात व्यवस्था मैं सूबेदार बृहस्पति साकेत के स्थान पर श्रीमती श्वेता शर्मा को यातायात की कमान सौंपी है। पूर्व जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने अपने कार्यकाल में एक अच्छी व्यवस्था देते हुए अच्छा राजस्व भी शासन के खाते में जमा कराया। लेकिन व्यवस्था में परिवर्तन को आधार मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने 3 वर्ष पूर्व 1 दिन का चार्ज लेने वाली सूबेदार श्रीमती श्वेता शर्मा को यातायात का प्रभार परिवर्तित करते हुए आगामी आदेश तक सौंपा है। ज्ञातव्य हो कि प्रकाश चंद्र कॉल के स्थानांतरण के बाद यातायात पोस्ट खाली थी जिस पर पुलिस अधीक्षक ने श्रीमती श्वेता शर्मा को यातायात का प्रभार सौंपा था। लेकिन निरीक्षक बृजेंद्र मिश्रा के यातायात प्रभारी बन के आने से उन्हें पुनः परिवर्तित कर दिया गया। लेकिन आज भी श्रीमती श्वेता शर्मा के मात्र 1 दिन के कार्यकाल को लोग आज भी याद करते हैं। एक दिन में ही उन्होंने शहर को अतिक्रमण मुक्त पूरी तरह से कराया सड़कों पर खड़े खड़े वाहन को कोतवाली बुलाकर उनका चालान कराया और दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि फिर से अतिक्रमण नजर नहीं आना चाहिए । अन्यथा दुकान सहित जब्ती बना ली जाएगी। परिणाम यह हुआ कि दुकानदार भी भयभीत रहे अब पुन: श्रीमती श्वेता शर्मा के यातायात के प्रभार संभालने से दुकानदार भयभीत है। बस इंतजार है कि कब मैडम सड़कों पर अपने दल बल के साथ निकल पड़े।
0 Comments