Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेसुब,अगुशा एवं जीआरपी के संयुक्त अभियान ने ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाले को धर दबोचा

                     (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) ट्रेनों में एवं प्लेटफार्म पर चोरी की घटना को अंजाम देने वालों पर रेलवे सुरक्षा बल ,अपराध गुप्तचर शाखा एवं जीआरपी के संयुक्त अभियान ने चोरी करने वालों को जेल में भेजने का अभियान तीव्र गति से प्रारंभ कर दिया है। 3 माह पूर्व की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर तक पुलिस पहुंचकर उसे दबोच ली। बताया गया कि दिनाँक 10/02/2020 को सी.ड़ी.आर. एवं मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनाँक 17/11/2019 को गाड़ी क्रमांक 18241 दुर्ग-अंबिकापुर पैसेन्जर कम एक्सप्रेस के जनरल बोगी से सैमसंग गैलेक्सी कंपनी का मोबाइल 10000 रुपए नगदी चोरी की घटना के संबंध में निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, अपराध गुप्तचर शाखाअनूपपुर ,हमराह बल सदस्यों के साथ एवं उप निरीक्षक, शासकीय रेलवे पुलिस चौकी अनूपपुर, हमराह बल सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से ग्राम- बरबसपुर पोस्ट करौधी थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर, मध्य प्रदेश से 01 व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर उसनेे अपना नाम व पता लवलेश प्रसाद चंद्रवंशी पुत्र ऋषिलाल चंद्रवंशी उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्रमांक 2 बरबसपुर थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर, मध्य प्रदेश बताया। आगे पूछताछ करने पर उसने बताया कि करीब दो-तीन माह पूर्व दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस से एक व्यक्ति के जेब से सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल एवं 10000 रुपए नगद चोरी करना स्वीकार किया। तत्पश्चात डी.के. सिंह उप निरीक्षक जीआरपी चौकी, अनूपपुर द्वारा उक्त मोबाइल को जप्त किया गया । आरोपी द्वारा बताया गया कि चोरी का पैसा उसने खर्च कर दिया है। तब आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी चौकी अनूपपुर लाया गया तथा आरोपी को पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक 141/2019धारा 379 आईपीसी दिनांक 17/11/2019 के साथ संबंध किया गया। जप्त मोबाइल की अनुमानित कीमत 15000 रुपए है। आरोपी को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु दिनाँक 10/02/2020 को सीजेएम अनूपपुर के न्यायालय में पेस किया गया। उक्त मामले में मुख्य भूमिका रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के निरीक्षक आर.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक सिंह, प्रधान आरक्षक एस.बी. प्रसाद, जीआरपी चौकी प्रभारी डी.के. सिंह आरक्षक विजय एवं आरक्षक संदीप की रही।

Post a Comment

0 Comments