(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पूरे मध्यप्रदेश के साथ ही अनूपपुर के शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्रांगण में भी गांधी स्तंभ का अनावरण विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस
अवसर पर तुलसी कॉलेज की नीव रखने वाले स्तंभकार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर बाबू शर्मा ,प्रेम कुमार त्रिपाठी, संतोष अग्रवाल एडवोकेट ,भगवती प्रसाद शुक्ला के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, शासकीय तुलसी महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय यादव, नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, वासुदेव चटर्जी एडवोकेट, राकेश गुप्ता (बबलू), योगेंद्र राय, राजू गुप्ता, रियाज अहमद, बाबा खान, पुरुषोत्तम चौधरी, रिहाना एन.एस.यू.आई प्रदेश सचिव संजय सोनी, एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष रफी अहमद राघवेंद्र पटेल, धर्मेंद्र सोनी, नजीर अहमद, राजीव सिंह, जितेंद्र सोनी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहां की आज जिनकी मूर्ति का अनावरण किया जा रहा है इन्होंने आजादी की लड़ाई में पूरे देश का नेतृत्व किया है। इसलिए इन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से सभी जानते हैं। पोरबंदर मैं आज भी इनकी हवेली है जिसे सरकार ने म्यूजियम बना दिया जो उनकी याद ताजा कराती है। श्री सिंह ने कहा कि फटी बाबा के नेतृत्व में शंकर बाबूजी, स्वर्गीय भाईलाल पटेल जी, स्वर्गीय शिव प्रसाद मिश्रा जी यज्ञ करा रहे थे और उन्होंने यह कालेज प्रारंभ कराया। उसके बाद जब मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा थे जब कॉलेज को शासकीय कराया। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ मिलकर कॉलेज को उसका भवन दिलाया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में अनुशासन जरूरी है तभी वह तरक्की करेंगे। शिक्षा अध्ययन करने के बाद ही आगे बढ़ेंगे देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से उनकी बातचीत हो चुकी है और इसी सत्र से स्नातकोत्तर की कक्षाएं भी शासकीय तुलसी कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगी। गांधी स्तंभ के अनावरण अवसर पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर परमानंद तिवारी के साथ ही शासकीय तुलसी महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय यादव के साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं ,गणमान्य नागरिक ,कॉलेज के प्रोफेसर, कर्मचारी आदि लोग उपस्थित थे।
0 Comments