(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे सुरक्षा बल, अपराध गुप्तचर शाखा एवं शासकीय रेलवे पुलिस चौकी, अनूपपुर के संयुक्त अभियान ने दिनांक 09/10/2019 को ट्रेन नंबर 18235 भोपाल- बिलासपुर पैसेंजर की जनरल बोगी से मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी तक मुखबिर की सूचना पर पहुंचे। बताया गया कि धनपुरी के वार्ड क्रमांक 16 के कच्छी मोहल्ला रिलायंस टावर के पास से एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता अशोक कुमार प्रजापति पिता शिवचरण प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 16 कच्छी मोहल्ला रिलायंस टावर के पास धनपुरी जिला शहडोल बताया। जब कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि तीन-चार माह पहले 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर से जैतहरी स्टेशन पर यात्री के पेंट की जेब से वीवो भी 9 पीआरओ कंपनी का मोबाइल चोरी किया था। जिस पर शासकीय रेलवे पुलिस चौकी अनूपपुर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी चौकी अनूपपुर लाया गया। तथा आरोपी को पूर्व में अपराध क्रमांक 132/2019 दिनांक 25/10/ 2019 धारा-379 आईपीसी से संबंध किया गया। जप्त मोबाइल की अनुमानित कीमत 17990 रुपए है। आरोपी को अग्रिम कार्रवाई हेतु 10 फरवरी 2019 को सी.जे.एम. न्यायालय अनूपपुर में पेश किया गया। उक्त मामले में मुख्य भूमिका रेलवे सुरक्षा बल अपराध शाखा अनूपपुर के निरीक्षक आर.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक अमरेंद्र सिंह, एस.वी. प्रसाद एवं जीआरपी चौकी अनूपपुर उपनिरीक्षक प्रभारी डी.के. सिंह ,शेख जुम्मन, सहायक उपनिरीक्षक आरक्षक आकाश शुक्ला एवं आरक्षक रंजीत की रही।
0 Comments