(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) काफी लंबे अरसे से रेल फाटक आम जनता, बीआईपी, मंत्री सभी के लिए समस्या बना हुआ था। काफी समय से लोग मांग कर रहे थे की अनूपपुर में फ्लाई ओवर ब्रिज या अंडर ग्राउंड ब्रिज बनाया जाए। पूर्व विधायक ने काफी प्रयास किए आंदोलन किए लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लगी । केवल कार्यवाही चलती रही फिर कांग्रेस सरकार आई और विधायक के रुप में बिसाहूलाल सिंह मिले जिन्होंने अनूपपुर को जिला बनाया था उन्होंने वादा किया कि शीघ्र ही फ्लाई ओवर ब्रिज का काम आगे बढ़ेगा और फ्लाईओवर अनूपपुर की शान बनेगी। परिणाम यह हुआ कि वे लगे रहे और अंततः उन्हें सफलता मिली। मुआवजा का वितरण कराया गया । नक्शे में कुछ त्रुटि थी उसे सुधार कर फाइनल कराया गया। अंत में रेलवे ने 3 जनवरी 2020 को अपनी अनुमति भी प्रदान कर दी। जिससे फ्लाई ओवर ब्रिज बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल एडवोकेट एवं जिला कांग्रेस के महामंत्री वरिष्ठ नेता भगवती प्रसाद शुक्ला ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विधायक बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर की पहचान बनाई है इसमें कोई दो मत नहीं। उन्होंने जिला बनाकर अनूपपुर को मध्यप्रदेश में एक अलग पहचान दिलाई। आज गांव गांव में विकास के कार्य देखते ही बनते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने केवल नाटक किया है जनता को भ्रमित किया है कार्य कुछ नहीं किया। जिसका नतीजा है कि जनता ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया। नेताओं ने बताया कि फ्लाई ओवर ब्रिज का नक्शा जो फाइनल हुआ है उसके अनुसार 501.24 मीटर पुल की लंबाई होगी रेलवे फाटक के ऊपर 54 मीटर लंबा एवं 12 मीटर चौड़ा रहेगा। पुल की चौड़ाई 12 मीटर रहेगी। जिसके अंदर से रास्ता फुटपाथ आदि निकलेंगे। इस पुल की लागत 11 करोड़ 70 लाख 54 हजार रुपए रहेगी । जिसे 2 वर्ष में पूरा करना है। परमिशन की कार्यवाही अंतिम चरण में मध्यप्रदेश शासन स्तर पर चल रही है। जिसे बहुत जल्दी अनुमति अंतिम मिल जाएगी और इसी माह 26 जनवरी के पूर्व या 26 जनवरी को कार्य का शुभारंभ वृहद स्तर पर प्रारंभ हो जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल एडवोकेट एवं भगवती प्रसाद शुक्ला ने विधायक बिसाहूलाल सिंह को साधुवाद देते हुए कहा कि फ्लाई ओवर ब्रिज अनूपपुर की शान होगी।
0 Comments