Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विधायक और कलेक्टर के प्रयास से वेंकटनगर में एक अतिरिक्त उपार्जन केंद्र की मिली अनुमति

                   (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को की मांग पर कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर ने खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 अंतर्गत जिले में एक अतिरिक्त उपार्जन केंद्र की अनुमति मध्यप्रदेश शासन से चाही। कलेक्टर अनूपपुर ने बताया कि शासन द्वारा 20 उपार्जन केंद्र स्वीकृत किए गए थे जिसके अनुसार जिले में 20 उपार्जन केंद्र स्थापित कर धान का उपार्जन कार्य कराया जा रहा है। तहसील जैतहरी अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र वेंकटनगर में उपार्जन कार्य हेतु स्थानाभाव होने एवं कृषकों की संख्या अधिक होने के कारण धान खरीदी में कठिनाई उत्पन्न हो रही है । भौगोलिक दृष्टिकोण व दूरी को देखते हुए उक्त केंद्र के किसानों को अन्य उपार्जन केंद्र में संलग्न किया जाना भी संभव नहीं है। जिस कारण संबंधित उपार्जन केंद्र में कानून व्यवस्था की विपरीत स्थिति निर्मित हो रही है । जिसे देखते हुए कलेक्टर अनूपपुर ने सुझाव दिया कि उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित क्षेत्र के आसपास स्थित 10-12 ग्रामों को के कृषकों को उपार्जन हेतु ग्राम सिंघोड़ा मैं एकत्रित धान उपार्जन केंद्र या उप केंद्र खोलने की अनुमति चाही गई। जिस पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचनालय भोपाल द्वारा तत्काल एक केंद्र खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई। जिससे वेंकटनगर के कृषकों ने विधायक एवं कलेक्टर को बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments