Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने अपने बॉर्डर अनूपपुर में रेलवे संबंधित समस्याओं को लेकर रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा

  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जंक्शन स्टेशन पर रेल सुविधाओं की कमी और परेशानियों को देखते हुए सरगुजा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही सांसद एवं केंद्रीय जनजाति कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने अपने बॉर्डर स्टेशन अनूपपुर जंक्शन को लेकर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष माननीय विनोद कुमार यादव को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए 3 जनवरी को पत्र लिखकर कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा संसदीय क्षेत्र एवं संभागीय जिला कोरिया, सरगुजा ,बलरामपुर ,सूरजपुर तथा जसपुर जिसकी आबादी लगभग 30 लाख से ज्यादा होगी वही अनूपपुर जिले की आबादी लगभग 1000000 होगी। यह सुदूर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं जो अच्छी रेल सुविधाओं से आज भी वंचित है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अंतर्गत सीआईसी रेल सेक्शन में अनूपपुर जंक्शन स्टेशन आता है यहां पर सरगुजा के यात्री एवं अनूपपुर जिले के यात्री ट्रेन पकड़ कर आगे का सफर करते हैं। परंतु 01/08/02018 को प्रारंभ की गई जबलपुर संतरागाछी सप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 20827/20828 एवं हबीबगंज संतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 22169 /22170 का स्टॉपेज अनूपपुर जंक्शन में नहीं है। जिस कारण से आदिवासी बहुल क्षेत्र के रेल यात्रियों का एक बड़ा वर्ग यात्री सुविधाओं से वंचित है । उन्होंने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से आग्रह किया है कि सुगम आवागमन हेतु अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में दोनों सप्ताहिक हमसफर ट्रेनों का स्टापेज ठहराव कराने का कार्य करें। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अंतर्गत सीआईसी रेल सेक्शन में अंबिकापुर एवं अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में रेलवे कोर्ट की स्थापना की मांग वर्षो पुरानी है जो आज भी लंबित है। कोर्ट की स्थापना से यहां का जनमानस लाभान्वित होगा और स्थानीय जनता के धन एवं समय की बचत होगी। इसलिए अंबिकापुर एवं अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में रेलवे कोर्ट स्थापित करने की दिशा में सुनिश्चित कार्यवाही की जाए। वहीं केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि अंबिकापुर से डायरेक्ट अच्छी रेल सुविधाओं का आज भी अभाव है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अंतर्गत अंबिकापुर स्टेशन में वाशिंग प्लांट की सुविधा आवश्यक है। वाशिंग प्लांट की सुविधा से यात्री ट्रेनों के विस्तार की संभावना अत्यंत प्रबल होगी। अतः जनहित में वाशिंग प्लांट स्थापित करने की दिशा में भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ज्ञातव्य हो कि अनूपपुर एवं सरगुजा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए वासुदेव चटर्जी एडवोकेट विभिन्न माध्यमों से, विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं, मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों, विधायकों, सांसदों, विभिन्न संगठनों के प्रमुखों के मार्फत आवश्यक रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर लगे रहते हैं। एवं उनको ज्ञापन की प्रतियां देकर अपनी आवाज को आगे तक पहुंचाते हैं। जिससे धीरे-धीरे ही सही लेकिन उस मांग का समाधान निकल ही आता है । वाह- वाही कोई लूटे इससे वकील साहब को कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन लिखित दस्तावेज उनकी भूमिका सुनिश्चित करते हैं । केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में खोलने के लिए जितने प्रयास उन्होंने किए हैं वह किसी से छिपा हुआ नहीं है। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह से उन्होंने अपनी बातें रखी जिसे केंद्रीय मंत्री ने उनकी बातों को तवज्जो देते हुए उन कार्यों को आगे बढ़ाया। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह को भी उन्होंने अपना मांग पत्र सौंपा है वही सीधी की सांसद रीति पाठक के माध्यम से भी अपनी आवाज को रेल मंत्रालय तक प्रेषित कराया है। आने वाले समय में निश्चित ही इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। सीधी सांसद रीती पाठक ने बनारस से वाया सिंगरौली ,कटनी ,अनूपपुर, बिलासपुर, रायपुर ,नागपुर ट्रेन की मांग की है जिसका परीक्षण भी रेल मंत्रालय करा रहा है। वही सरगुजा सांसद केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने भी नागपुर ट्रेन के लिए रेल मंत्री रेलवे बोर्ड को अपनी मांगे पूरी दमदारी के साथ रखी है। वही शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने भी नागपुर ट्रेन की मांग बिलासपुर जोनल मीटिंग में एवं रेल मंत्री के समक्ष रखी है। देखना है रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड कब तक नागपुर ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराता है। प्रयास चारों तरफ से जारी है और जनता नागपुर ट्रेन की सौगात का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

Post a Comment

0 Comments