(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में शहडोल से छिंदवाड़ा तक "गांधी संदेश पदयात्रा" का आयोजन किया जाएगा । पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं व नागरिकों के बीच गांधी विचार व साहित्य पहुंचना और समाज में फैल रही हिंसा व नफरत को मिटाना है । प्रदेश में कार्यरत गांधी विचार के प्रमुख संगठनों द्वारा आयोजित इस पदयात्रा के प्रमुख पदयात्री युवा गांधी विचारक, पत्रकार, साहित्यकार एवं सर्वोदयी कार्यकर्ता संतोष कुमार द्विवेदी होंगे* ।
16 दिसम्बर को शहडोल से शुरू होने वाली यह पदयात्रा 06 जनवरी 2020 को छिंदवाड़ा में सम्पन्न होगी । 06 जनवरी 21 को गांधी जी छिंदवाड़ा आये थे । गांधी जी की छिंदवाड़ा यात्रा शताब्दी वर्ष में प्रवेश करेगी । यही वजह है कि प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से निकाली जा रही गांधी संदेश यात्राएं छिंदवाड़ा पहुंचेंगी और विशिष्ट समारोह के जरिये इस दिन को यादगार बनाएंगी ।
यह जानकारी गांधी संदेश पदयात्रा के संयोजक राजेश मानव और भूपेश भूषण ने दी । आपने बताया कि मध्यप्रदेश सर्वोदय मंडल भोपाल , म. प्र. गांधी स्मारक निधि छतरपुर , आशा मध्यप्रदेश और राष्ट्रीय युवा संगठन मध्यप्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस 22 दिवसीय पदयात्रा में मुख्य पदयात्री सन्तोष कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में 20 से 25 लोग निरंतर चलेंगे । जबकि एक पड़ाव से दूसरे पड़ाव के बीच स्थानीय गाँधीजन स्वेच्छिक रूप से पदयात्रा में अपनी भागीदारी निभाएंगे ।
यह पदयात्रा प्रतिदिन 25 से 30 कि. मी. चलेगी और रास्ते के सभी स्कूल कॉलेजों में छात्रों से संवाद करेगी । गांधी साहित्य और फिल्मों के जरिये उन्हें गांधी जी के विचारों से अवगत कराएगी तथा जन सभाएं और नुक्कड़ सभाएं भी करेगी । पदयात्रा में गांधी स्मारक निधि की सचिव दमयंती पाणी, मध्यप्रदेश सर्वोदय मंडल के सचिव अंकित मिश्रा, जिला सर्वोदय मंडल छतरपुर के अध्यक्ष प्रेमनारायण मिश्र , सामाजिक कार्यकर्ता ललित दुबे, काजी अख्तियार हुसैन , धर्मदास सिंह , रंगकर्मी इस्ताक खान , आशा मध्यप्रदेश के समन्वयक राजेश मानव , भूपेश भूषण , संतोष मिश्रा , ज्योति रघुवंशी , गणेश शर्मा , भागीरथी बैगा , फूल सिंह , भागवती सिंह , भागवत पटेल , हरिहर सिंह, संतोष रघुवंशी , रेखा सिंह, संदीप बैगा , तरन्नुम आदि प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होंगे ।
0 Comments