Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ग्राम पसला जाकर दिया आश्वासन आत्महत्या प्रकरण की होगी निष्पक्ष जांच

                   (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहू लाल सिंह के निर्देश पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गत दिनों कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पसला में 36 वर्षीय युवक बिसाहूलाल के फांसी लगाकर
आत्महत्या प्रकरण में उनके निवास पर जाकर उन्हें सांत्वना दी की प्रकरण में जो भी दोषी है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उनके निवास पर जाकर बताया कि विधायक बिसाहू लाल सिंह के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्रीमती किरणलता केरकेट्टा से प्रतिनिधिमंडल मिल लिया है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है की विभागीय जांच पूरी होते ही दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी उसे बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मृतक परिवार को आश्वस्त किया है कि जो भी मदद, सरकारी सहायता मिलेगी वह भी दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत से अगर कोई मदद मिलती होगी तो आवेदन देकर वहां से भी सहायता राशि दिलाई जाएगी। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेश सिद्धार्थ शिव सिंह के साथ फुनगा मंडलम अध्यक्ष उदयभान पटेल, सेक्टर अध्यक्ष सुनील दुबे, विधायक प्रतिनिधि सत्येंद्र स्वरूप दुबे, सीतापुर से विधायक प्रतिनिधि यादवेंद्र सिंह, राजू राठौर जनपद सदस्य ,वरिष्ठ नेता ज्योतिंद्र प्रताप सिंह, पप्पू सिंह, रोहित सिंह , सूबेलाल प्रजापति को दुलाल राठौर, प्रिंट मीडिया सोनू मशीह आदि ने मुलाकात की। ज्ञातव्य हो कि 11 दिसंबर को कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत पसला ग्राम के बिसाहूलाल ने फांसी लगा ली थी।

Post a Comment

0 Comments