(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ मीडिया प्रभारी के द्वारा इन दिनों नियम-कानून को दर किनार करते हुए अपनी छवि बनी रहे को लेकर शासकीय राशि का दुरूपयोग जमकर लगातार किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में विगत माह पूर्व पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का अभियान चलाकर बिना चीरा, टांका, बिना दर्द के पुरूष नसबंदी अपनाये जाने की नई पहचान एवं नियोजन में भागीदारी बढ़ाये जाने के साथ ही नसबंदी के तहत लाभार्थी को प्रदाय की जाने वाली राशि को लेकर जागरूकता पखवाड़ा 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक मनाया गया। जहां परिवार कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित पखवाड़े की खानापूर्ति का मामला तब सामने आया, जब पखवाड़ा समाप्त होने के 10 दिन बाद जिला चिकित्सालय सहित कई जगह दीवार लेखन का कार्य कराया जा रहा है। पूछे जाने पर पता चला कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ मीडिया प्रभारी के. पी. सिंह के द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है। लोगों का मानना है कि पखवाड़ा समाप्त होने के बाद खानापूर्ति करने के बजाय संबंधित राशि को यथावत रखते हुए किसी भी स्वास्थ्य संबंधी अन्य योजनाओं में उपयोग कर उक्त योजना का आम जनता को भरपूर लाभ दिया जा सकता था। लेकिन डिप्टी एम. ई. आई. ओ. के. पी. सिंह के द्वारा महीने भर के पिछड़े हुए काम को निपटाते समय यह नहीं देखा गया कि इसमें शासकीय राशि का केवल दुरूपयोग हो रहा है। जिसके चलते शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन तक नहीं पहुंच पा रही है। केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा स्वास्थ्य संबंधी सैकड़ों योजनाएं संचालित की जा रही है लेकिन उनका प्रचार-प्रसार समय से नहीं होने के कारण शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक नहीं पहुंच पा रहा। कारण कि जिम्मेदार अपने दायित्वों का निर्वहन समय से नहीं कर रहे। जिससे जिले की जनता अभी भी स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को लेकर दर- दर भटक रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब से जिले में मीडिया का दायित्व के. पी. सिंह के हाथ लगा है शासन की योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
इनका कहना है
जब इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे बिल्कुल मालूम नहीं है, अगर ऐसा हुआ है तो गलत है। कारण कि शासन की कई योजनाएं बनी रहती हैं अगर विलंब हो गया था तो उक्त राशि को जनहित के अन्य योजनाओं में उपयोग किया जा सकता था।
बी.डी.सोनवानी
सीएमएचओ जिला चिकित्सालय अनूपपुर
0 Comments