Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आत्महत्या प्रकरण में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला त्वरित कार्यवाही कि की मांग


                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहू लाल सिंह के निर्देश पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गत दिनों कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पसला में 36 वर्षीय युवक बिसाहूलाल के फांसी लगाकर आत्महत्या प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्रीमती किरणलता केरकेट्टा से मिला और आत्महत्या प्रकरण में त्वरित कार्यवाही की मांग की। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेश सिद्धार्थ शिव सिंह के साथ नगर पालिका प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ,उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सुनील दुबे, राजेश कुमार आदि ने मुलाकात की। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक जांच आज पूरी हो जाएगी उसके बाद जल्दी से जल्दी विभागीय जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रथम दृष्टया प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच एस.डी.ओ.पी.अनूपपुर कर रहे हैं। जांच के पश्चात जो भी दोषी होगा उस पर नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। ज्ञातव्य हो कि 11 दिसंबर को कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत पसला ग्राम के बिसाहूलाल ने फांसी लगा ली थी। मृतक के 14 वर्षीय पुत्र शिवम सिंह ने प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला पर 10 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था और कहा था कि रुपए ना देने पर जेल भेजने की धमकी दी थी जिससे भयभीत होकर उसके पिता ने आत्महत्या कर ली।

Post a Comment

0 Comments