Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के प्रयासों से बदली अनूपपुर जिले की तस्वीर जिले में विकास की लंबी सौगात

 


    (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)                               
अनूपपुर (अंचलधारा) काफी वर्षों बाद अनूपपुर जिले का विकास अब विकास पुरुषों के हाथ में होने से अब जिले की तस्वीर एवं तकदीर पूरी तरह बदलते नजर आने लगेगी।मंत्री बिसाहूलाल सिंह को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सरकार शिवराज सिंह चौहान का बहुत बड़ा आशीर्वाद मिला हुआ है।क्योंकि शिवराज सरकार को स्थापित कराने में बिसाहूलाल सिंह की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही।आज सौभाग्य है कि अनूपपुर जिले को एक अच्छा कलेक्टर अच्छी सोच का कलेक्टर विकास की श्रृंखला में आगे बढ़कर कार्य करने वाला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर मिला हुआ है निश्चित ही इनके रहते जिले के विकास में क्या नया हो सकता है क्या जिले को चाहिए इस और इनके द्वारा तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं।प्रस्ताव प्राक्कलन आदि बनाकर मंत्री बिसाहूलाल सिंह के जरिए मध्यप्रदेश शासन से संबंधित विभागों से राशि स्वीकृत कराकर कार्यों को अमलीजामा पहनाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।जिसका परिणाम है कि जिले की तस्वीर और तकदीर तेजी से बदलती नजर आ रही है।विकास कार्यों की सौगात लगी हुई है वही काफी संख्या में विकास कार्य हो चुके हैं।  

जिले में होगा 60.58 करोड़ 
रुपये के विकास कार्यों का निर्माण

जिले में विभिन्न स्थानों पर 60.58 करोड़ रुपये लागत के निर्माण कार्यों का कार्य हाथ में लिया गया है।इनमें से 1.25 करोड़ रुपये लागत का आदिवासी छात्रावास भवन किरगी, 0.30 करोड़ रुपये लागत के खेल मैदान में बैंडमिंटन हाल निर्माण किरगी, 0.20 करोड़ रुपये लागत के बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास शिवरीचंदास, 0.16 करोड़ रुपये लागत के टोमेटो ग्रेडिंग सेंटर सह वी.ओ. आफिस निर्माण नान्दपुर, 0.30 करोड़ रुपये लागत के नाली निर्माण कार्य वेटनरी परिसर से जुहिला नदी की ओर किरगी, 1.30 करोड़ रुपये लागत के नवगवां से सोनियामार मार्ग पर जुहिला नदी पर रपटा निर्माण, 1.31 करोड़ रुपये लागत के वेंकटनगर में 02 सूट रेस्ट हाउस का निर्माण कार्य एवं विद्युतीकरण फर्नीचर कार्य सहित, 2.89 करोड़ रुपये लागत के 03 ट्रेड आई.टी.आई. भवन निर्माण कोतमा, 2.89 करोड़ रुपये लागत के 03 ट्रेड आई.टी.आई. भवन निर्माण बेनीबारी, 4.12 करोड़ रुपये लागत के नर्मदा मंदिर परिसर का विकास कार्य, 1.11 करोड़ रुपये लागत के इन्द्रदमन तालाब का सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य, 9.46 करोड़ रुपये लागत के नर्मदा नदी के दक्षिण तट पर घाट निर्माण एवं अन्य विकास कार्य, 7.15 करोड़ रुपये लागत के रामघाट से दक्षिण तट तक पदयात्री झूला पुल का निर्माण, 7.99 करोड़ रुपये लागत के मेला ग्राउण्ड का विकास कार्य, 3.90 करोड़ रुपये लागत के पर्यटक सुविधा केन्द्र एवं रामघाट तक पदयात्री मार्ग का विकास कार्य, 2.00 करोड़ रुपये लागत के माई की बगिया में विकास कार्य, 0.73 करोड़ रुपये लागत के सोनमूड़ा में विकास कार्य, 2.67 करोड़ रुपये लागत के कपिलधारा में विकास कार्य तथा 1.46 करोड़ रुपये लागत के बस स्टैण्ड अमरकंटक में जनसुविधा के कार्य एवं विभिन्न स्थलों पर साइन बोर्ड जैसे कार्यों का निर्माण किया जाएगा।  


जिले में 23.21 करोड़ रुपये 
लागत के निर्माण कार्य हुए 

जिले में पिछले कुछ माहों में 23.21 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का निर्माण हो चुका है।  इनमें से अमरकंटक में 1.22 करोड़ रुपये लागत से माई की बगिया से सर्किट हाउस तक सीसी रोड का निर्माण, 2.32 करोड़ रुपये लागत से दीनदयाल चौक से गुम्मा घाटी तक रोड का निर्माण, 0.50 करोड़ रुपये लागत से कपिलधारा मार्ग से गुम्माघाटी तक रोड का निर्माण, 0.93 करोड़ रुपये लागत से शहडोल रोड से बाराती तिराहा तक रोड का निर्माण, 0.39 करोड़ रुपये लागत से इन्द्रा दमन तालाब से पुष्कर डेम तक रोड का निर्माण, 0.59 करोड़ रुपये लागत से सीताराम बाई आश्रम से माई की बगिया तक रोड का निर्माण, 0.62 करोड़ रुपये लागत से माई की बगिया से सोनमूड़ा तक रोड का निर्माण, 1.44 करोड़ रुपये लागत से रामघाट में 102 दुकानों एवं मैकल पार्क में योगा प्लेटफार्म का निर्माण कार्य, 1.73 करोड़ रुपये लागत से उ.मा.वि. बिलासपुर नवीन भवन (14 कक्ष) का निर्माण, 1.73 करोड़ रुपये लागत से उ.मा.वि. कन्या पोंड़ी नवीन भवन (14 कक्ष) का निर्माण, 0.76 करोड़ रुपये लागत से उ.मा.वि. पठैती (07 अतिरिक्त कक्ष) का निर्माण, 0.65 करोड़ रुपये लागत से उ.मा.वि. उमनिया (06 अतिरिक्त कक्ष) का निर्माण, 1.34 करोड़ रुपये लागत से आदिवासी बालक छात्रावास भवन राजनगर, 4.14 करोड़ रुपये लागत से जिला मुख्यालय पर ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मषीनों के भण्डारण हेतु वेयर हाउस का निर्माण, 0.79 करोड़ रुपये लागत से ग्रामीण स्टेडियम निर्माण ग्राम गढ़ी विचारपुर, 0.40 करोड़ रुपये लागत से आजीविका भवन निर्माण बदरा, 0.40 करोड़ रुपये लागत से आजीविका भवन निर्माण कोतमा, 0.56 करोड़ रुपये लागत से महिला आश्रय गृह अनूपपुर में प्रथम तल का निर्माण, 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण सरईपतेरा ग्राम पंचायत सालरगोंदी, 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण करनपठार ग्राम पंचायत करनपठार, 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण लेढ़रा ग्राम पंचायत अमगवां, 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण जलसार ग्राम पंचायत बेनीबहरा, 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण साजाटोला ग्राम पंचायत साजाटोला, 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण सारंगगढ़ ग्राम पंचायत सारंगगढ़, 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण बम्हनी ग्राम पंचायत बम्हनी, 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण लोहासुर ग्राम पंचायत मुड़धोवा, 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण परासी ग्राम पंचायत परासी, 0.27 करोड़ रुपये लागत से गौषाला निर्माण दारसागर ग्राम पंचायत दारसागर कार्य पूर्ण हो चुका है।  

Post a Comment

0 Comments