Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सडक सुरक्षा-जीवन रक्षा पर यातायात पुलिस ने चलाया अभियान दी तरह-तरह की समझाइश जिले में चलेगा अभियान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) यातायात विभाग के द्वारा सडक सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान की शुरूआत की है, पुलिस अधीक्षक एम.एल. सोलंकी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने अभियान की शुरूआत हरी

झंडी दिखाकर की। जांबाज़ नवागत यातयात प्रभारी अमित विश्वकर्मा और उनके स्टाप के द्वारा नगर भ्रमण कर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया। होर्डिंग और फ्लैक्स एवं पंपलेट के माध्यम से भी वाहन चालकों व राहगीरों में सजकता प्रदान करने के लिए आम रास्तों में गाडियों को घुमा कर प्रचार-प्रसार किया गया। अभियान की शुरूआत सामतपुर तिराहे  से किया गया जहां कराटे के बच्चे भी शामिल हुए।

जिलेभर में चलेगा 
सघन अभियान

जिला यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा ने बताया कि यातायात विभाग द्वारा चलाये जा रहे सडक सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान पूरे जिले में चलेगा, लोगों को हर ट्रैफिक नियमों से अवगत कराने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, तांकि लोगों में यातायात नियमों के प्रति जानकारी हो सके। यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब आप किसी एक दिशा मे गाड़ी चला रहे होते है तो ध्यान रखें की आप सही दिशा में ही गाड़ी को चलाएं, गलत दिशा में गाड़ी चलाने से एक्सीडेंट होने का ख़तरा बढ़ जाता है। इसलिए वन-वे पर सावधानी पूर्वक गाड़ी चलायें। 

किसी भी वाहन को 
कभी न करे ओव्हरटेक

उन्होने कहा कि जल्दी पहुँचने की चाह में हम कई बार गाड़ी ओवेरटेक करने की कोशिश करते हैं जो की काफी खतरनाक होता है, किसी बड़ी गाड़ी को ओवेरटेक करने से पहेले भली भांति जांच ले कि आपके ओवेरटेक करने से आपको ओर दूसरे चालकों को परेशानी ना हो, ओवेरटेक करने से एक्सीडेंट होने के ज़्यादा आशंका रहती है। 

लगातार न बजाएं हॉर्न  
साइलेंट जोन पर करें पालन

ट्रॅफिक में लोगो को लगातार हॉर्न बजाते हुए देखा गया है और कुछ लोगो को ये लगता है की अगर वे ज्यादा हॉर्न का प्रयोग करेंगे तो ट्रेफिक खुल जाएगा या सामने ट्रेफिक साफ हो जाएगा पर यह गलत है, जब आप अत्याधिक हॉर्न का प्रयोग करते है तो आगे वाला वाहन चालक दबाव में आता है ओर ध्वनि प्रदूषण फैलता है, इसलिए ज्यादा हार्न का प्रयोग न करे एवं साइलेंट जोन पर नियमों का पालन करें।

सड़कों को पार्किंग 
स्थल ना बनाएं 

प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन को पार्किंग एरिया में ही पार्क कर, वाहन को पार्क करते समय जाँच ले की आप उसे पार्किंग एरिया में पार्क कर रहे हैं या नही। वाहन को सही जगह पार्क करें और इस तरह से पार्क करें की वहां दूसरों को परेशानी न हो, ट्रैफिक साइन नियम हर ट्रैफिक साइन का कोई खास मतलब होता है, इसलिए ट्रैफिक संकेतों को अच्छी तरह से पढ़ें और जानिए कि किस ट्रैफिक साइन का क्या मतलब होता है।

Post a Comment

0 Comments