(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शहर में धर्मशाला की कमी काफी समय से देखी जा रही थी।लेकिन सिंधु समाज ने आगे आकर इस कमी को भी समाप्त कर दिया।निश्चित ही धर्मशाला बन जाने से काफी लोगों को सुविधाएं होंगी।
उक्त आशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सिंधु समाज द्वारा निर्मित धर्मशाला के शुभारंभ अवसर पर कही। नगर में नव निर्मित किये गए सिंधु समाज के धर्मशाला का आज 26 जनवरी को विधिवत उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस इस अवसर पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि यह समाज मेरे साथ सदैव रहा है।उन्होंने समाज की मांग पर 20 लाख रुपये धर्मशाला के अतिरिक्त निर्माण के लिए देने की घोषणा की। जिसका सिंधु समाज ने ताली बजाकर स्वागत किया।इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम,रामदास पुरी,सिद्धार्थ शिव सिंह, शिवरतन वर्मा, जितेंद्र सोनी चंद्रिका द्विवेदी, गोपाल जगवानी, मदन थावानी, तेजूमल भोजवानी,साजन दास केवलानी,अनिल थावानी,चोयतराम चंदवानी एवं सिंधु समाज के लोग काफी संख्या मे उपस्थित रहे।

0 Comments