(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अब दिल्ली का सफर भी आसान होगा। बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन से दो और ट्रेनों के चलने की तैयारी अंतिम रूप में है।रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर से फेस्टिवल स्पेशल के नाम पर ट्रेन नंबर 02823/24 दुर्ग निजामुद्दीन एवं निजामुद्दीन दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं ट्रेन नंबर 08215/16 दुर्ग जम्मू तवी एवं जम्मू तवी दुर्ग एक्सप्रेस अपने पूर्व के निर्धारित समय सारणी के अनुसार एवं निर्धारित दिन में चलेगी।जिससे निश्चित ही यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।अभी तक बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन में रात्रि की ट्रेन थी लेकिन अब दिन में इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और बिलासपुर कटनी से आगे की ट्रेन पकड़ कर यात्री अन्य स्थानों की यात्रा भी कर सकते हैं।पता चला है कि कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार अभी ट्रेनों का सफर रहेगा सभी आरक्षित बोगियो मैं यात्री यात्रा करेंगे।इसके लिए ऑनलाइन एवं स्टेशनों पर टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।जनरल बोगी की भी टिकट आरक्षित होंगी। अब बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन यात्रियों को मेमो एवं लोकल ट्रेनों का इंतजार है।जिससे छोटे-छोटे स्टेशनों का सफर आसान हो सके।अभी ट्रेनों के संचालन के संबंध में रेलवे की अधिकृत विज्ञप्ति का इंतजार है।
0 Comments