(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर एवं व्यय प्रेक्षक के रामकृष्णा ने विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में उपनिर्वाचन हेतु गठित की गयी व्यय निगरानी व्यवस्थाओं एवं निर्वाचन शिकायत निवारण हेतु स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री ठाकुर ने एमसीएमसी मीडिया कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की निगरानी के साथ-
साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय निगरानी रखे। आपने कहा सोशल मीडिया में निर्वाचन सम्बंधी खबरों को सम्बंधित दलों से भी त्वरित रूप से साझा किया जाय ताकि आवश्यक कार्यवाही सम्पादित की जा सके। इस दौरान नोडल अधिकारी एमसीएमसी द्वारा मीडिया अनुवीक्षण हेतु स्थापित व्यवस्थाओं से व्यय प्रेक्षक को अवगत कराया गया। श्री मिश्रा ने दिए गए निर्देशों अनुसार निगरानी दलों को आवश्यक जानकारी समय से उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था की बात कही।
साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय निगरानी रखे। आपने कहा सोशल मीडिया में निर्वाचन सम्बंधी खबरों को सम्बंधित दलों से भी त्वरित रूप से साझा किया जाय ताकि आवश्यक कार्यवाही सम्पादित की जा सके। इस दौरान नोडल अधिकारी एमसीएमसी द्वारा मीडिया अनुवीक्षण हेतु स्थापित व्यवस्थाओं से व्यय प्रेक्षक को अवगत कराया गया। श्री मिश्रा ने दिए गए निर्देशों अनुसार निगरानी दलों को आवश्यक जानकारी समय से उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था की बात कही।
निर्वाचन सम्बंधी शिकायत निवारण हेतु स्थापित कंट्रोल रूम (07659-222815), हेल्पलाइन नम्बर 1950 एवं सीविजिल के माध्यम से प्राप्त
शिकायत एवं की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा के दौरान ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि कंट्रोल रूम द्वारा सम्बंधित निगरानी दलों को शीघ्र अवगत कराया जाय तथा की गयी कार्यवाही की जानकारी भी अनिवार्य रूप से दर्ज की जाय।
शिकायत एवं की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा के दौरान ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि कंट्रोल रूम द्वारा सम्बंधित निगरानी दलों को शीघ्र अवगत कराया जाय तथा की गयी कार्यवाही की जानकारी भी अनिवार्य रूप से दर्ज की जाय।
व्यय अनुवीक्षण शाखा में व्यय प्रेक्षक श्री रामकृष्णा द्वारा रिकार्डों का संधारण एवं अन्य सम्बंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी भागीरथी लहरे सहित सम्बंधित व्यय निगरानी दलों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments