(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा क्षेत्र 87 उप निर्वाचन 2020 अनूपपुर की तस्वीर आज दोपहर 3 बजे पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी।वैसे मुख्य मुकाबला भाजपा एवं कांग्रेस के मध्य होना ही सुनिश्चित है।अन्य दल भी इस चुनाव में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका भी चुनाव में होगी।स्कूटनी के बाद सभी 12 नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए।जिन 12 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए उनमें प्रमुख हैं भारतीय जनता पार्टी से बिसाहूलाल सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से समर शाह, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से अनीता मानिकपुरी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ओमप्रकाश, निर्दलीय दीपा सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विश्वनाथ सिंह कुंजाम, बहुजन समाज पार्टी से सुशील सिंह, निर्दलीय गुंजान ,बहुजन गोड़वाना पार्टी पप्पू सिंह, निर्दलीय लालमन पनिका, दलित विकास पार्टी भारत चंद्रावती रोतिया, सपाक्स पार्टी जयप्रकाश पनिका प्रमुख है। अब आज 19 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे नाम निर्देशन पत्र की वापसी के बाद वास्तविक स्थिति सामने आएगी और पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।कि चुनाव मैदान में अब कितने अभ्यर्थी मैदान में रह गए हैं। ज्ञातव्य हो कि विधानसभा क्षेत्र 87 अनूपपुर मैं 1 लाख 69 हजार 70 मतदाता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग विधायक के निर्वाचन के लिए करेंगे।कोरोना गाइडलाइन के अनुसार चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होगी।9 अक्टूबर 2020 को विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी और 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2020 तक नामांकन फार्म लिया गया ,17 अक्टूबर को स्कूटनी के बाद आज 19 अक्टूबर को नाम वापसी के साथ ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।मतदान 3 नवंबर को होगा जबकि मतगणना 10 नवंबर 2020 को संपन्न हो जाएगी और देर रात तक परिणाम घोषित कर तस्वीर स्पष्ट कर दी जाएगी कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र का विधायक कौन होगा।
0 Comments