अमरकंटक (अंचलधारा) अमरकंटक जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के 7 विद्यार्थियों ने देश की प्रतिष्ठित मेडिकल परीक्षा नीट सन 2020 उत्तीर्ण कर ली है। विद्यालय के एकेडमिक प्रभारी वरिष्ठ जीव विज्ञान शिक्षक डॉ. ए. के. शुक्ला ने परिणाम के बारे में बताते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव किया उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के छात्र प्रभात देवांगन,प्रिंस टोप्पो ,संदीप सूर्यवंशी,अंकुर चिचाम, नम्रता पटेल आशमा सिंह,आरती चंद्रवंशी ने उक्त प्रतिष्ठित परीक्षा अपने कठिन परिश्रम एवं गुरुजनों के मार्गदर्शन से प्राप्त की।अपनी सफलता के बताते हुए प्रिंस के पिताजी सैहोन टोप्पो जो वन विभाग में कार्यरत कहते हैं की प्रिंस टोप्पो बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का बालक है उसे जब नवोदय विद्यालय अमरकंटक में अरावली हाउस में प्रवेश मिला तभी से मानो उसे सफलता के पंख मिल गए गुरुजनों के मार्गदर्शन ने उसे प्रथम प्रयास में ही सफलता का स्वाद चखा दिया।आरती चंद्रवंशी जो मूलतः अमरकंटक की हैं उन्होंने अपनी पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में पूर्ण की साथ ही उन्होंने दक्षणा फाउंडेशन द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की गई। इसी प्रकार नम्रता पटेल एवं आसमा सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय नवोदय विद्यालय अमरकंटक को दिया। प्राचार्य सूश्री कविता सिंह ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने इतिहास रचा।
0 Comments