(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर एवं एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा की एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी भागीरथी लहरे उपस्थित थे। श्री पुरी द्वारा मतदान केंद्र खम्हरिया, निदामन, सकरा, अमलिहा, डोंगराटोला, तुम्मीवर, पटनाकला, देवहरा, संजयनगर, अमलाई, डोंगरियाटोला, देवरी, बरगवाँ, बकही का निरीक्षण आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सुविधाओं के सम्बंध में निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 16 अक्टूबर को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन की संवीक्षा 17 अक्टूबर को की जाएगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर निर्धारित की गई है। मतदान 03 नवम्बर को होगा तथा मतगणना की तिथि 10 नवम्बर निर्धारित की गई है। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 12 नवम्बर 2020 के पहले पूर्ण की जायेगी।
0 Comments