Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में वर्चुअल प्लैट्फ़ॉर्म पर मनाया राष्ट्रीय पर्व गाँधी एवं शास्त्री के आदर्शों का छात्रों ने किया स्मरण

 

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) राष्ट्रीय पर्व गाँधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में ऑनलाइन प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में महात्मा गाँधी के आदर्शों का स्मरण कर छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया। उक्त ऑनलाइन सभा में छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह से सहभागिता निभाई।
    इस अवसर पर विद्यार्थियों के बैंड ने अपने वाद्य यंत्रो के साथ बापू के प्रिय भजन "वैष्णव जन" प्रस्तुत किया। कक्षावार रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बापू की शिक्षाओं और सन्देशों से ओतप्रोत रहीं। इस दौरान विद्यालय के खेल प्रभारी सुनील कुमार ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन की फिट इंडिया रन के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। विद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी पूजा कुमारी ने विद्यार्थियों द्वारा  बनाई गई बापू के जीवन आदर्शों पर आधारित चित्रावली प्रस्तुत की।
             प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर प्रीति मिश्रा द्वारा इस पावन अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम सादगी के प्रतीक पण्डित लालबहादुर शास्त्री को स्मरण करते हुए सभी अभिभावकों से अपने घर आंगन और कार्यस्थलों के साथ अपने गली मोहल्ले की शुचिता बनाये रखने अपील की और नन्हें विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे आज बापूजी के स्वावलंबन के पाठ को चरितार्थ करते हुए स्वयम के भोजन किये हुए बर्तनों की सफाई खुद करें।

Post a Comment

0 Comments