Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

छपरा से दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 13 से पटरी पर दुर्ग छपरा 14 से चलेगी उमरिया चंदिया स्टॉपेज नहीं होने से आक्रोश

 

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना वायरस महामारी से माह मार्च से बंद ट्रेनें पटरी पर धीरे-धीरे स्पेशल के नाम पर चलना प्रारंभ हो रही है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार केवल आरक्षित यात्रियों को ही ट्रेन की सुविधा दी जा रही है।बिलासपुर कटनी, कटनी बिलासपुर रेल सेक्शन लगातार उपेक्षा का शिकार रहा।लेकिन लोकसभा में शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह की आवाज के बाद रेलवे प्रशासन जागा और उसने पहले बिलासपुर कटनी लाइन में दुर्ग भोपाल एवं भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस की सुविधा दी। उसके बाद 13 अक्टूबर से छपरा से दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस एवं 14 से दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस की सुविधा देने जा रहा है।जिसकी विस्तृत समय सारणी जारी कर दी गई है।जारी समय सारणी से शहडोल संभाग का बांधवगढ़ नेशनल पार्क का महत्वपूर्ण स्टेशन उमरिया जो कि जिला मुख्यालय भी है एवं चंदिया रोड स्टॉपेज से वंचित रह गए।जबकि पूर्व में दोनों ही स्टेशनों पर नियमित ट्रेन रुकती थी।इसके अलावा समय सारणी में देखा जा रहा है कि ऐसे छोटे-छोटे स्टेशन जहां इसका औचित्य नहीं है वहां इसके स्टॉपेज रेल मंत्रालय ने आंख बंद कर दे दिए।आज बांधवगढ़ नेशनल पार्क में रेलवे के जीएम ,डीआरएम, रेल मंत्री के अलावा भी  वी वीआईपी भी अपनी छुट्टियां मनाने आते हैं और उमरिया स्टेशन पर अपनी ट्रेन खड़ी कर सैलून खड़ी कर बांधवगढ़ नेशनल पार्क जाते हैं।इतना महत्वपूर्ण स्टेशन होने के बावजूद रेलवे के घोषित समय सारणी में स्टॉपेज नहीं होना आश्चर्य की बात है। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के साथ ही रेलवे बोर्ड एवं जोनल कार्यालय डीआरएम कार्यालय को भी इसकी जानकारी दी गई है।पता चला है कि नार्दन रेलवे की ट्रेन होने से इसकी कार्यवाही नार्दन रेलवे द्वारा की जाएगी।इसके लिए शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद को चाहिए कि रेलवे बोर्ड में जोरदार वकालत कर उमरिया जिला मुख्यालय में एवं चंदिया रोड में छपरा दुर्ग एवं दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का स्टॉपेज तत्काल घोषित कराएं अन्यथा वहां के लोग आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे उनमें काफी आक्रोश है उसे शांत कराना तत्काल जरूरी है। 7 माह से ट्रेन बंद थी चलने की जानकारी मिली खुशी बढ़ी लेकिन जब स्टॉपेज देखा गया तो मायूसी छा गई।रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेन की समय सारणी जारी की गई है उसके अनुसार ट्रेन नंबर 05159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 13 अक्टूबर को छपरा से रवाना होकर रात्रि 20.30/20.50 कटनी, 22.43/ 22.45 बिरसिंहपुर पाली, 23.35/23.40 शहडोल, 23.54/ 23.56 बुढार, 00.05/00.07 अमलाई, 00.25/00.30 अनूपपुर, 01.08/ 01.10 पेंड्रा रोड, 03.17/ 03.19 उसलापुर, 03.50/ 04.10 बिलासपुर के बाद दुर्ग के लिए प्रस्थान कर जाएगी। वही ट्रेन नंबर 05160 दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 23.10/23.30 बिलासपुर ,23.46/23.48 उसलापुर, 01.24/ 01.26 पेंड्रा रोड ,02.10/ 02.15 अनूपपुर ,02.26/ 02.28 अमलाई, 02.37/ 02.39 बुढार, 03.10/ 03.15 शहडोल, 03.50/03.52 बिरसिंहपुर पाली, 06.00 /06.20 कटनी के बाद छपरा के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

Post a Comment

0 Comments