(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर। (अंचलधारा) 23 मार्च 2020 से बंद पड़ी ट्रेनों का संचालन स्पेशल के नाम से धीरे-धीरे प्रारंभ हो रहा है।उसी कड़ी में बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन में पहली ट्रेन दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस के रूप में यात्रियों को मिली है।रेलवे की अधिकृत विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नंबर 02853 दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस कल 1 अक्टूबर को दुर्ग से रवाना होकर 2 अक्टूबर को भोपाल पहुंचेगी।एवं इसी तरह ट्रेन नंबर 02854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को भोपाल से रवाना होकर 3 अक्टूबर को दुर्ग पहुंचेगी।यह ट्रेन नियमित रूप से चलेगी पूर्व में दिए गए सभी स्टॉपेज यथावत रखे गए हैं उसमें कोई परिवर्तन कोविड-19 की गाइड लाइन को लेकर नहीं किया गया है।इससे सभी स्टेशन के यात्रियों को ट्रेन का लाभ मिलेगा। ट्रेन में सभी तरह की श्रेणियों के डिब्बे रहेंगे जिसमें यात्री आरक्षित सीट करा कर आगे की यात्रा करने का पात्र होगा।काफी लंबे समय से राजधानी के लिए ट्रेन की मांग एवं बिलासपुर रायपुर जबलपुर के लिए ट्रेन की मांग की जाती रही है।शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने विगत दिनों लोकसभा में ट्रेन की मांग को लेकर रेल मंत्री से जोरदार वकालत की एवं समाचार पत्र की सुर्खियों में भी बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन बना रहा परिणामत: रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड ने ट्रेन की अनुमति प्रदान की।ट्रेन नंबर 02853 की समय सारणी दुर्ग से भोपाल तक पूर्ववत है फिर भी कुछ प्रमुख स्टेशनों की समय सारणी इस प्रकार है - दुर्ग से प्रस्थान 18.20,रायपुर 19.00 19.05, बिलासपुर 20.50 21.05, पेंड्रा रोड 22.55 22.57, अनूपपुर 23.38 23.41, शहडोल 00.32 00.34, उमरिया 01.40 01.42, कटनी साउथ 03.00 03.05, जबलपुर 04.15 04.25, इटारसी 08.20 08.30, होशंगाबाद 08.48 08.50, हबीबगंज 10.0 10.03, भोपाल 10.30 पहुंच।इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 02854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक स्पेशल एक्सप्रेस भोपाल 15.40 प्रस्थान,हबीबगंज 15.51 15.53, होशंगाबाद 17.02 17.04, इटारसी 17.30 17.40, जबलपुर 21.15 2125, कटनी साउथ 22.45 22.50 उमरिया 00.17 00.19, शहडोल 01.24 01.26 ,अनूपपुर 02.15 02.18, पेंड्रा रोड 03.05 03.07, बिलासपुर 05.05 05.20, रायपुर 07.00 07.05, दुर्ग पहुंच 07.55 हैं।
दुर्ग अंबिकापुर दुर्ग स्पेशल
ट्रेन का परिचालन विस्तारित
यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 08241/ 08242 दुर्ग -अंबिकापुर- दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31अक्टूबर माह के अंत तक विस्तार किया गया है।गाड़ी संख्या 08241 दुर्ग -अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 30 अक्टूबर तक एवं गाड़ी संख्या 08242 अंबिकापुर -दुर्ग स्पेशल ट्रेन 01अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसकी विस्तृत समय सारणी निम्नानुसार है-
गाड़ी संख्या 08241 दुर्ग - अंबिकापुर स्पेशल 01 अक्टूबर से प्रतिदिन दुर्ग से 20:45 बजे रवाना होकर 21:30 बजे रायपुर, 23.58 बजे उसलापुर, 01.25 बजे पेंड्रारोड़, 02.40 बजे अनूपपुर,03.19कोतमा,03.45 बजे बिजुरी, 06.00 बजे विश्रामपुर होते हुए अंबिकापुर 07:00 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 08242 अंबिकापुर -दुर्ग स्पेशल अंबिकापुर से 22:30 बजे रवाना होकर 22.48 बजे विश्रामपुर, 00.55 बजे बिजुरी,01.20 कोतमा,02.00 बजे अनूपपुर, 03.00 बजे पेंड्रारोड़, 06:35 बजे उसलापुर, रायपुर 08:40 बजे तथा दुर्ग 09:55 बजे पहुंचेगी।
0 Comments