(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर।(अंचलधारा)भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला परिषद सचिव कामरेड संतोष कुमार केवट एंव अनूपपुर विधानसभा संचालन समिति के संयोजक कामरेड बिजेंद्र सोनी एडवोकेट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पिछले दिनों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद में लिए गए निर्णय के अनुसार अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी।
अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विधानसभा निर्वाचन संचालन समिति का निर्माण किया है जिसके संयोजक कामरेड बिजेंद्र सोनी एडवोकेट निर्वाचित किए गए उक्त संचालन समिति संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के अंदर चुनाव की तैयारी और चुनाव लड़ने की रूपरेखा और तमाम विषयों पर निर्णय लेने का अधिकार उक्त संचालन समिति को होगा संचालन समिति ने अपने प्रत्याशी के रूप में पूर्व से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार रह चुके आदिवासी युवा नेता कामरेड समर शाह सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
कामरेड समर साह सिंह एम .ए.व मास्टर ऑफ सोशल वर्कर की डिग्री से शिक्षित है सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहने के कारण आदिवासी समुदाय के बीच में उनकी विशेष पहचान है।तथा आदिवासियों के बीच लोकप्रिय और मजबूत पकड है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपने युवा जुझारू क्रांतिकारी साथी के लिए भाजपा और कांग्रेस के नीतियों के विरुद्ध अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में अपना उम्मीदवार घोषित कर रही है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मेहनतकशो के हितों के लिए लगातार संघर्ष किया है ।कम्युनिस्ट पार्टी मानती है कि मौजूदा समय पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की आर्थिक और विदेश नीति एक ही है दोनो दल कारपोरेट परस्त और छद्म धर्मनिरपेक्षता का लवादा ओढे हुए है। दोनो दलो ने सत्ता के लालच में वैचारिक प्रतिबद्धता और लोकतंत्र को लगातार धता बताती रही।
मौजूदा समय पर अनूपपुर सहित पूरे मध्य प्रदेश के चुनाव के झंझावात में धकेलने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मंत्री वसाहू लाल सिंह जिम्मेदार हैं ,सोनी ने अपने बयान में यह भी कहा कि करोना जैसे महामारी के चलते आज प्रदेश का 25% हिस्सा चुनाव में जाने के लिए विवश हुआ है उसके लिए हमारे अनूपपुर के ही भाजपा उम्मीदवार जिम्मेदार हैं ।
सबसे पहले सरकार गिराने की कोशिश इनके द्वारा की गई और बाद में उसको ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट ने मदद की इस तरह से मध्यप्रदेश में निर्वाचित सरकार धराशाई हो गई।
यह सरकार का गिरना कांग्रेस का पतन नहीं बल्कि लोकतंत्र के मूल्यों के साथ खिलवाड़ था। सोनी ने आगे कहा लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए हमें निरंतर संघर्ष करना पड़ेगा और यह चुनाव इस बात का भी निर्णय करेगा कि लोग नीतियों का विकल्प चाहते हैं या नेताओं का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का मानना है कि देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए नेताओं का नहीं बल्कि नीतियों का विकल्प आवश्यक हो गया है।
इसलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अनूपपुर विधानसभा के समस्त मतदाताओं से अपील करती है कि वह भाजपा कांग्रेस के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एक यैसे उम्मीदवार को अपना अमूल्य मत और आशीर्वाद दे जो आदिवासी अंचल का प्रतिनिधित्व करने का अधिकारी हो।
0 Comments