Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

तुलसी महाविद्यालय में मनाया गया अंतराष्ट्रीय बेटी दिवस

 

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर। (अंचलधारा) शासकीय तुलसी महाविद्यालय में बेटी दिवस पखवाड़ा के अवसर पर अंतराष्ट्रीय बेटी दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.परमानंद तिवारी द्वारा की गई। इस अवसर पर प्राचार्य ने समस्त छात्राओं को बेटी दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि '' बेटी है आंगन की चिडिय़ा, यह माथे का चंदन है। बेटी है तो हर भविष्य है, बेटी का अभिनंदन है। साथ ही  प्राचार्य ने छात्राओं को प्रतीक चिन्ह उपहार प्रदान किये। महिला प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. गीतेश्वरी पाण्डेय द्वारा छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई। इसी तारतम्य में एनएसएस पखवाड़े के दौरान महाविद्यालय में वृक्षारोपण व साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, प्राध्यापक, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे। छात्राओं में अनामिका नामदेव, लोकवती सिंह, मनीषा, राज केवट, सुमन विश्वकर्मा, हीना सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डां. आकांक्षा राठौर ने किया तथा कार्यक्रम में प्रीति वैश्य, पूनम धांडे, संगीता वासरानी, डॉ. तरन्नुम सरवत, संगीता राठौर, ज्ञान प्रकाश, शहबाज एवं महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments