(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पवित्र नगरी अमरकंटक में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने मौका मुआयना कर जायजा लिया।इसके पूर्व उन्होंने अमरकंटक क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में सर्किट हाऊस अमरकंटक में संक्षिप्त बैठक कर अमरकंटक क्षेत्र में पर्यटन विभाग की प्रसादम योजना तथा मध्यप्रदेश शहरी विकास निगम द्वारा अब तक कराए गए विकास कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा,पर्यटन विभाग तथा नगरीय विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अमरकंटक में पर्यटन विभाग की प्रसादम योजना के तहत मेला ग्राउंड,सर्किट हाऊस तथा रामघाट परिसर में किए जा रहे विकास कार्यों तथा नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों का मौका निरीक्षण कर जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेते हुए आगामी 15 दिसम्बर तक सभी कार्यों को पूर्ण कर ड्राई रन किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने अमरकंटक क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों को फरवरी माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा कलेक्टर को मौके पर कार्यों की जानकारी दी गई।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा,पर्यटन विभाग तथा नगरीय विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अमरकंटक में पर्यटन विभाग की प्रसादम योजना के तहत मेला ग्राउंड,सर्किट हाऊस तथा रामघाट परिसर में किए जा रहे विकास कार्यों तथा नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों का मौका निरीक्षण कर जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेते हुए आगामी 15 दिसम्बर तक सभी कार्यों को पूर्ण कर ड्राई रन किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने अमरकंटक क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों को फरवरी माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा कलेक्टर को मौके पर कार्यों की जानकारी दी गई।
0 Comments