Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विकसित भारत संकल्प यात्रा योजनाओं का शत- प्रतिशत लाभ लेने पात्र हितग्राही करें आवेदन-नेहा वर्मा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु नियुक्त जिले की प्रभारी अधिकारी भारत सरकार के स्टील मंत्रालय की संचालक नेहा वर्मा के मुख्य आतिथ्य में जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत देवगवां में शिविर का आयोजन किया गया। 
     शिविर में जनपद पंचायत अनूपपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऊषा किरण गुप्ता, ग्राम पंचायत की सरपंच सहित जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।  
           इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला प्रभारी अधिकारी नेहा वर्मा ने कहा कि जिले में केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जा रहा है। किसी पात्र हितग्राही को यदि किसी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त न हुआ हो, तो विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आयोजित शिविर में आवेदन देकर उस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि व आजीविका इत्यादि क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका लाभ पात्र हितग्राही ले सकते हैं।  
विभिन्न विभागों द्वारा लगाए 

गए स्टॉल का जिला प्रभारी
अधिकारी ने किया निरीक्षण


विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत देवगवां में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का यात्रा की जिला प्रभारी अधिकारी नेहा वर्मा ने निरीक्षण किया। विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विष्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम पोषण योजना, हर घर जल ‘‘जल जीवन मिशन’’, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाईल हेल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र वितरण आदि का लाभ प्रदान करने के उद्देश्‍य से जानकारी दी गई तथा हितग्राहियों से पात्रतानुसार आवेदन प्राप्त किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरस्वती देवी तथा सुनीता पाण्डेय को निःषुल्क गैस चूल्हा का वितरण किया गया। 

ड्रोन से किया गया नैनो 
यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन


विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान देवगवां में आयोजित शिविर में किसानों के समक्ष फसल में ड्रोन से नैनो यूरिया (तरल उर्वरक) के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। ड्रोन के माध्यम से किसानों की मेहनत एवं लागत मे कमी होने से किसानों के लिये बहुत ही उपयोगी होकर किसानों की आय मे वृद्धि होती है। ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव से मिट्टी की गुणवत्ता मे वृद्धि, कम लागत, फसल उपज मे वृद्धि,पर्यावरण के लिये पूर्णतः सुरक्षित होता है।   

मेरी कहानी मेरी जुबानी 
के तहत लाभार्थियों ने 
जानकारी की साझा


देवगवां में आयोजित शिविर के दौरान केन्द्र सरकार की प्रवर्तित योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्राप्त लाभ तथा विकास से संबंधित जानकारी साझा की गई।

Post a Comment

0 Comments