Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नगर परिषद जैतहरी का हो रहा तेजी से चौमुखी विकास नपध्यक्ष उमंग गुप्ता ने विकास के कार्यों की लगाई झड़ी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी का सौभाग्य है कि उसे युवा अध्यक्ष के रूप में उमंग अनिल गुप्ता का सानिध्य प्राप्त हुआ है।जैसा नाम वैसा ही काम।उमंग का अर्थ ही जोश है और उस जोश में आज जैतहरी का नक्शा ही बदल गया।प्रदेश की नगर परिषदों में आने वाले समय में जैतहरी का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा।
                 नगर परिषद जैतहरी का सौभाग्य है की जिस  नगर पंचायत में सबसे पहले युवा नेता अनिल कुमार गुप्ता के हाथों नगर पंचायत की बागडोर थी और उन्होंने अपने कार्यकाल में नगर पंचायत जैतहरी का चौमुखी विकास किया था।वह किसी से छुपा हुआ नहीं था।आज उनके पुत्र उमंग अनिल गुप्ता के हाथों उसी नगर परिषद जैतहरी की 
बागडोर है और वह अपने मतदाताओं की इच्छाओं को प्राथमिकता देते हुए नगर परिषद जैतहरी के सभी वार्डों को एक समान मानते हुए बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कर रहे हैं।निश्चित ही नगर परिषद जैतहरी का भाग्य उदय हो चुका है।
                     बताया जाता है कि युवा ऊर्जावान अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता नगर परिषद के विकास के लिए नित्य नई-नई योजनाएं बना रहे हैं एवं उसका प्रस्ताव,प्राक्कलन बनाकर शासन के समक्ष प्रस्तुत कर राशि भी प्राप्त कर रहे हैं और शहर का दिन दूनी रात चौगुनी के हिसाब से विकास भी कर रहे हैं।
               स्वच्छता की दौड़ में नगर परिषद जैतहरी पीछे नहीं है।प्रातः काल से युवा अध्यक्ष नगर परिषद की सड़कों पर निकल पड़ते हैं और स्वच्छता पर अपनी पैनी नजर रखते हैं।नालियों की सफाई,सड़कों की सफाई के साथ ही विद्युत व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान रखते हुए कार्य को अपने कर्मचारियों से अंजाम दिला रहे हैं।सभी मूलभूत सुविधाएं जो नगर परिषद की जनता को चाहिए उसे उपलब्ध कराना उनके प्रथम प्राथमिकता में है।यही नहीं शासन की तमाम योजनाओं का लाभ भी जरूरतमंद लोगों को दिलाने में वह कभी पीछे नहीं रहते।
             नगर परिषद के विकास की यदि बात की जाए तो उन्होंने अपने कार्यकाल में राठौर चौक से लेकर रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली रोड को कायाकल्प योजना अंतर्गत एक स्मार्ट सड़क का निर्माण कार्य कराया है।उन्होंने जैतहरी नगर परिषद के युवाओं के लिए स्मार्ट लाइब्रेरी का का शुभारंभ कराया है।पार्क की व्यवस्था,विद्युत साज सज़्ज़ा पर विशेष ध्यान दिया है।जैतहरी की रौनक ही बदल चुकी है और आने वाले समय में और ज्यादा लोगों को सुविधा मिलेगी एवं विकास की किरणें हर वार्ड तक पहुंचेंगी।
              जिले के अंदर नगर परिषद जैतहरी के किए कार्य लोगों के लिए एक प्रेरणा देने का कार्य करेंगे।निश्चित ही नगर परिषद अध्यक्ष में कार्य करने का जोश है और लोगों का आशीर्वाद बना रहा तो आने वाले पंचवर्षीय कार्यकाल तक में जैतहरी का नाम प्रदेश की सबसे अनोखी नगर परिषद के नाम पर जाना जाएगा।

Post a Comment

0 Comments