Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के ग्राम पंचायतो मे आयोजित हुए कार्यक्रम व शिविर

 

विधायक दिलीप 
जायसवाल एवं रामदास पुरी हुए शामिल
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के चारों विकास खण्डो मे यात्रा के तहत कार्यक्रमों, शिविर का आयोजन किया गया।
                        जिले के जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम बगैहाटोला व पिपरिया में विधायक दिलीप जायसवाल जनपद पंचायत अनूपपुर के पयारी नंबर 1व ग्राम पंचायत कदमटोला में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष  रामदास पुरी ने प्रमुख रूप से सहभागिता की।जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा जिला व विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में बड़ीतुम्मी व गिजरी अनूपपुर जनपद पंचायत के पयारी नंबर 1  व कदमटोला मे जैतहरी जनपद पंचायत के पाली व कोलमी तथा कोतमा के बैगहा टोला व पिपरिया में कार्यक्रम आयोजित किए गए। तथा केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। तथा योजनाओं का लाभ लेने से शेष रहे  हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर लाभार्थियों ने व्यक्तिगत कहानियां व अनुभव को साझा किया।जिले को आवंटित आईईसी वैन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट चार्ट अनुसार भ्रमण कर ऑडियो विजुअल एड ,ब्रोशर, पंपलेट ,बुकलेट आदि के माध्यम केंद्रीय योजना की सूचना का प्रचार प्रसार किया गया।

योजनाओं के लगाए गए स्टॉल

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत स्वास्थ्य,कृषि, सामाजिक न्याय,आजीविका मिशन आदि विभागों के स्टाल लगाकर जनकल्याणकारी योजना की जानकारी का प्रचार- प्रसार किया गया।स्वास्थ्य अमले के द्वारा जन सामान्य का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधियां उपलब्ध कराई गई।

विकसित राष्ट्र का 
लिया गया संकल्प


विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने,गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने,देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने,भारत की एकता को सुदृढ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने,नागरिक होने का कर्तव्य निभाने के संबंध में विकसित भारत संकल्प की प्रतिज्ञा ली गई।

Post a Comment

0 Comments