Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अवैध रेत कारोबारीयों पर जिले की पुलिस का कसा शिकंजा,अवैध रेत से लदी ट्रेक्टर ट्राली को किया जप्त

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के कुशल दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अनूपपुर जिले की पुलिस पूरी सक्रियता के साथ अवैध रेत कारोबारीयों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा है।
               ज्ञातव्य हो की जिले की रेत खदान का ठेका ऊंचे दामों पर लेकर शासन को अच्छा राजस्व देने के उद्देश्य से कार्य करने के लिए ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा है।
             उसके बाद भी कुछ अवैध रूप से रेत का कारोबार करने वाले अपने कार्यों से बाज नहीं आते।जिस पर जिले की पुलिस ने शिकंजा कसा है।
       जैतहरी थाना अंतर्गत वेंकटनगर चौकी के ग्राम खोड़री के पास अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर पर वेंकटनगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध रेत से लदी ट्रेक्टर,ट्राली को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। 
                    चौकी प्रभारी वेंकटनगर बालेंद्र सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए सुलखारी तरफ से आ रहे रेत से लोड अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली जो रेत का परिवहन करते पकड़ा गया।रेत से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर एवं टीपी न होने पर ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है।
                   उक्त ट्रैक्टर ट्राली में 3 घन मीटर रेत लोड थी।जिसके उपरांत ट्रैक्टर मय ट्राली व ट्राली में लोड अवैध रेत कुल कीमत 4 लाख 6 हजार के साथ जप्त कर चौकी लाया गया।ट्रैक्टर चालकों के विरुद्ध धारा 379, 414, 34 ताहि 4/21 खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर ट्रैक्टर को वेंकटनगर चौकी में लाया गया है।
        वहीं इस पूरे मामले में अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है।दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर अवैध रेत उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर (MP65AA 4652) के चालाक ओम प्रकाश गोड पिता अवधराम गोड (23) निवासी ग्राम गोधन थाना जैतहरी के विरुद्ध धारा 379, 414 और खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
         उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी वेंकटनगर बालेंद्र सिंह बघेल,प्रधान आरक्षक सतीश मिश्रा,प्रधान आरक्षक सुखदेवराम भगत एवं एसएफ आरक्षक की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments