Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्ट्रेट की शाखाओं में संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन के कलेक्टर ने किए आदेश जारी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष वशिष्ठ द्वारा जिले में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा,राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य किए गए कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है।
           संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की तथा डिप्टी कलेक्टर दीपक पाण्डेय को पूर्व में आवंटित शाखाओं के कार्य के साथ-साथ कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर की विभिन्न शाखाओं का कार्य आवंटित किया गया है।          
         
संयुक्त कलेक्टर 
अजीत तिर्की 


जिला आपूर्ति (खाद्य) शाखा,उच्च शिक्षा विभाग,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,आयुष विभाग,राज्य बीमारी सहायता, एनआरएचएम,लोक सेवा प्रबंधन विभाग,जिला सहभागिता विकास एवं परामर्शदात्री समिति सहित कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य आवंटित किए गए हैं। साथ ही संयुक्त कलेक्टर श्री तिर्की को प्रत्यायोजित वित्तीय अधिकार के तहत आकस्मिक व्यय अंतर्गत 50 हजार रुपये तक की वित्तीय स्वीकृति का अधिकार,सामान्य भविष्य निधि नियम-15 के उप नियम (1) के अनुसार कलेक्टर कार्यालय, भू-अभिलेख शाखा एवं समस्त तहसील कार्यालयों के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि अस्थाई अग्रिम स्वीकृति का अधिकार,सामान्य भविष्य निधि नियम 16 ए 16 बी के अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय, भू-अभिलेख शाखा एवं समस्त तहसील कार्यालयों के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आंशिक अंतिम विकर्षण स्वीकृति का अधिकार, कलेक्टर कार्यालय, भू-अभिलेख शाखा एवं समस्त तहसील कार्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति संबंधी मामले पेंशन प्रकरणों में हस्ताक्षर/निराकरण एवं स्वत्वों के भुगतान, कलेक्टर कार्यालय,भू-अभिलेख शाखा एवं समस्त तहसील कार्यालयों के कर्मचारियों के समस्त अवकाश,यात्रा भत्ता, चिकित्सा देयक स्वीकृति एवं प्रतिहस्ताक्षर के अधिकार, कलेक्टर कार्यालय के समस्त जल प्रदाय,विद्युत एवं दूरभाष पोस्टेज,स्टाम्प देयकों एवं अन्य आवर्ती देयकों की स्वीकृति के अधिकार,कलेक्टर कार्यालय,समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों के वाहन का किराया एवं पी.ओ.एल. देयकों की स्वीकृतियों के अधिकार,त्यौहार अग्रिम,अनाज अग्रिम,मजदूरी,आकस्मिक एवं नैमेत्तिक व्यय अंतर्गत समस्त प्रकार के देयकों एवं वाहन मरम्मत अंतर्गत व्यय की स्वीकृति के अधिकार,राजस्व एवं अन्य विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण एवं रोस्टर,विद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा प्रस्तुत नस्तियों एवं पत्राचार पर कलेक्टर एवं जिलाध्यक्ष की हैसियत से निराकृत करने का अधिकार,कलेक्टर के मुख्यालय से बाहर रहने की दशा में आकस्मिक एवं कार्यालयीन कार्यों का सम्पादन तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य आवंटित किए गए हैं।  
डिप्टी कलेक्टर 
दीपक पाण्डेय 


कृषि विभाग/आत्मा परियोजना,सहकारिता विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम,गृह निर्माण एवं अधोसंरचना मण्डल सिंचाई एवं परिवहन विभाग,कोषालय दृढ़ कक्ष,निरीक्षण, रोस्टर एवं पेंशन फोरम,जिला परिवहन शाखा,जिला वक्फ बोर्ड सहित कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य आवंटित किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments