Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कानपुर से रायपुर बेतवा एक्सप्रेस में परिवार के साथ जा रहे 55 वर्षीय प्रधान आरक्षक की बाथरूम में गिरने से हुई मौत

 



(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा)13 जून मंगलवार की सुबह बेतवा एक्सप्रेस ट्रेन से कानपुर से रायपुर सपरिवार यात्रा कर रहे 55 वर्षीय अनिरुद्ध कुमार जो कि बुढार से अनूपपुर के मध्य ट्रेन के बाथरूम में गए हुए थे।काफी देर तक नहीं आने पर पत्नी ने जाकर देखा तो वह बाथरूम में गिरे पड़े थे।उनकी पत्नी ने हो-हल्ला किया तो ट्रेन के अनूपपुर पहुंचने पर आरपीएफ एवं यात्रियों की मदद से उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया।लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
      जिला चिकित्सालय चौकी अनूपपुर पुलिस द्वारा घटना की सूचना पर कार्यवाही की गई है। 
            विवरण में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ 55 वर्षीय अनिरुद्ध कुमार पिता कृष्ण चंद्र दीक्षित जो रायपुर निवासी हैं अपनी पत्नी अन्नपूर्णा दीक्षित एवं पुत्री आकांक्षा दीक्षित के साथ कानपुर से बेतवा एक्सप्रेस ट्रेन से स्लीपर कोच नंबर एस 5 से जा रहे थे।तभी मंगलवार की सुबह बुढार तथा अनूपपुर स्टेशन के बीच बाथरूम गए थे।जिसके वापस ना आने पर पत्नी ने जाकर देखा तो वह बेहोस स्थिति में बाथरूम में गिरे पड़े थे। उनकी पत्नी द्वारा हो-हल्ला होने पर ट्रेन के अनूपपुर पहुंचने पर आरपीएफ अनूपपुर के प्रधान आरक्षक एस.डी. सिंह एवं एम.पी.राठौर यात्रियों की मदद से ट्रेन में बेहोश पड़े अनिरुद्ध कुमार को ऑटो वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया।जहां पहुंचने पर चिकित्सक ने परीक्षण दौरान पूर्व में मृत होना बताते हुए घटना की जानकारी जिला चिकित्सालय पुलिस चौकी को दी गई।पुलिस के द्वारा मृतक की पत्नी एवं पुत्री की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण की कारवाही कराते हुए मृतक के शव को रायपुर घर तक भिजवाने की व्यवस्था की गई।

Post a Comment

0 Comments