Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी अनूपपुर ने संयुक्त रूप से मोबाइल चोरी करने वाले 02 आदतन अपराधी को पकड़ा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे सुरक्षा बल टास्क टीम बिलासपुर द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशनों में मोबाईल चोरी करने वाले 02 आदतन अपराधी को पकड़ा गया है।
                    महानिरीक्षक सह प्रमुसु आयुक्त अमिय नंदन सिन्हा रेसुब बिलासपुर के दिशा निर्देशन तथा दिनेश सिंह तोमर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब बिलासपुर के मार्गदर्शन में और पोस्ट प्रभारी अनूपपुर एम.एल.यादव के कुशल नेतृत्व में आरपीएफ टास्क टीम द्वारा लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पतासाजी किया जा रहा हैं।इसी दौरान जीआरपी अनूपपुर में दर्ज़ अपराध क्रमांक 22/2023 दिनांक 25/02/2023 धारा 379 आईपीसी की पतासाज़ी मंडल टास्क टीम बिलासपुर,आरपीएफ पोस्ट अनूपपुर,जीआरपी अनूपपुर के साथ संयुक्त रूप से अनूपपुर रेलवे स्टेशन में पतासाजी की जा रही थी। 
        14 जून 2023 को गस्त एवं चेकिंग के दौरान समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया।एक दिन पहले 13/06/2023 को इनके पते पर जाकर पाबंद किया गया था एवम आज 14/06/2023 को केस में कनेक्ट किया गया।नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रीतम सिंह पिता दुर्जन सिंह,उम्र 15 वर्ष,निवासी वॉर्ड नंबर 06 थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर(एमपी) का रहने वाला बताया।इसके पास से चोरी का ओप्पो कम्पनी A 5 कीमत 12000 रुपये का मोबाइल जप्त किया गया।गिरफ्तारी 11.30 बजे दिनांक 14/06/2923 बाल न्यायालय अनूपपुर में दिनाँक 26/06/2023 को पेश होने बावत वैधानिक कार्यवाही करते हुये नोटिस दिया गया एवं केस में संलग्न किया गया।
जीआरपी अनूपपुर में दर्ज अ क्र 85/22 धारा 379 आईपीसी दिनाँक 02/09/2022 की पतासाजी के दौरान आज दिनाँक 14/06/23 को गस्त एवम चेकिंग के दौरान समय करीब 14.00 बजे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसका नाम सुमित बसोर पिता कुंजीलाल बसोर उम्र 19 वर्ष वार्ड 07 बनिया टोला बसोर मोहल्ला थाना कोतमा जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया।एक दिन पहले 13/06/2023 को इनके पते पर जाकर पाबंद किया गया था।इसको चेक करने पर इसके पास से चोरी किया गया मोबाइल MI 8A जिसकी कीमत 5500 रुपए है पूछने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका। सीजेएम न्यायालय अनूपपुर में 30/06/2023 को पेश होने बावत न्यायिक कार्यवाही करते हुये नोटिस दिया गया एवम केस में जीआरपी द्वारा संलग्न किया गया।

Post a Comment

0 Comments