Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष का नप. अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया के निवास पर किया गया भव्य स्वागत

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष ( मंत्री दर्जा प्राप्त) जितेंद्र लिटोरिया अनूपपुर जिले के प्रवास पर 8 मई 2023 को पहुंचे।इसके पश्चात लगातार उनके द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए संगठन के चल रहे कार्यों को लेकर चर्चा की तथा सभी का हालचाल जाना। जिला प्रवास के दूसरे दिन 9 मई 2023 को श्री लिटोरिया नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया के निवास पर पहुंचकर वहां उपस्थित सभी पार्षदों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से मुलाकात की तथा विभिन्न मुद्दों पर परिचय के साथ चर्चा की गई।यहां पर श्री लिटोरिया का नगर परिषद अध्यक्ष डूमर कछार सुनील कुमार चौरसिया ने भव्य स्वागत किया।
           श्री लिटोरिया को अपने बीच पाकर कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार हुआ। नगर परिषद डूमरकछार अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया का आभार प्रकट किया। 
       उन्होंने इस अवसर पर और कहा कि इतने सुदूर स्थित डूमर कछार नगर परिषद के एक बसाहट में अपना कीमती समय निकालकर आने से निश्चित रूप से क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामअवध सिंह,लवकुश शुक्ला,यशवंत सिंह,मंडल अध्यक्ष राजेश कलसा,कमलेश चतुर्वेदी;जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह,गजेंद्र सिंह सिकरवार,पार्षद रवि सिंह, जीतेन्द्र चौहान,योगेश पालीवाल,चंदा देवी महरा,प्रमोद शुक्ला,सोनू कन्नौजिया,अरविंद सिंह,सानू शासमल,श्याम सुंदर गौतम,पार्वती सिंह,ओमप्रकाश लल्ला,आनंद चौरसिया सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।नगर परिषद डूमर कछार के अलावा श्री लिटोरिया ने जिले की कई स्थानों बिजुरी,डोला,बंनगवा, पसान एवं कोतमा सहित कई स्थानों पर जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जानने का प्रयास किया, साथ ही सरकार के द्वारा किए जा रहे जनहितैषी कार्यों के बारे में भी बताया।

Post a Comment

0 Comments