Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले के युवा,समाजसेवी संस्था सहित आमजन निक्षय मित्र बन सहयोग प्रदान करें-डॉक्टर एस.सी.राय

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस.सी.राय एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ.प्रवीण शर्मा ने जिलावासियों, नवयुवकों एवं समाजसेवी संगठनों से अपील की हैं कि  भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही निक्षय मित्र योजना की शुरूआत की गई हैं।इस योजना की खास बात यह है कि टी.बी. के खिलाफ इस जंग में आम आदमी भी अपना योगदान दे सकता है।जैसे स्वयंसेवी संस्था,औधौगिक इकाई या संगठन,राजनीतिक दल या कोई व्यक्ति भी टी.बी. के मरीज को गोद ले सकेगा।ताकि वह उसका प्रॉपर इलाज करा सके।इस अभियान के तहत व्यवस्था की गई है कि निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्था कम से कम 06 माह तक टी.बी.रोगियों को गोद लेकर उन्हे भोजन,पोषण, आजीविका के स्तर पर जरूरी मदद उपलब्ध करा सकते है।
             इस अभियान से जुडने के लिए आप निक्षय पोर्टल www. nikshay.in पर रजिस्टर कर सकते है ।
        उन्होंने योजना के समुचित क्रियान्वयन को लेकर एवं पीड़ित व्यक्ति का मनोबल कमजोर ना हो इस उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए ग्राम,नगर एवं जिला वासियों से अपेक्षा की है कि अधिक से अधिक संख्या में जुड़ कर निक्षय मित्र बनकर पीड़ित व्यक्तियों की सेवा के लिए आगे आए हाथ बढ़ाएं और समाज मे मानवता की मिसाल पेश कर
लोगों का जीवन बचाये।

क्या है निक्षय मित्र

निक्षय मित्र योजना के तहत टीबी रोग से पीड़ित लोगों को गोद लिया जाता है।इसके लिए नियमित रूप से मुहिम के रूप प्रक्रिया चल रही है।इस अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्था को जिले के टीबी मरीज को गोद लेकर उन्हें भोजन,पोषण,आजीविका के स्तर पर आवश्यकता अनुसार मदद करनी होती है।

कैसे बनेंगे मित्र

जिला क्षय अधिकारी डॉ.प्रवीण शर्मा ने बताया कि निक्षय मित्र बनने के लिए सबसे पहले communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन करना होगा।इसके बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान पर क्लिक करने के बाद निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कर इस अभियान से जुड़ सकते हैं।रजिस्ट्रेशन के बाद सुविधानुसार निक्षय सहायता के लिए टीबी रोगियों का चयन किया जा सकता है।प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में टीबी की बीमारी से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए निक्षय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6666 पर भी संपर्क कर सकते हैं।टीबी बीमारी कैसे होती है,टीबी कितने प्रकार की होती है,टीबी से बचाव,इलाज,दवा संबंधी सभी प्रकार की जानकारी निक्षय हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त कर सकते हैं।

पीड़ित को मिल रही ये राशि

मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी. राय एवं डीटीओ डॉ प्रवीण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के द्वारा टीबी से ग्रसित मरीजों के लिए ( Nikshay Poshan Yojana) की शुरुवात की गई थी। इस योजना के तहत टीबी से पीड़ित लोगों को मोदी सरकार द्रारा 500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक मदद दी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments