Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिले के चारों विकासखंड में बनेंगे दिव्यांग प्रमाण पत्र तिथि निर्धारित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करने के संबंध में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर जिले के विकासखण्डों में दिव्यांग शिविर के आयोजन की तिथि निर्धारित की गई है।
         विकासखण्ड जैतहरी का दिव्यांग शिविर 20 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में,विकासखण्ड कोतमा का दिव्यांग शिविर 24 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में,विकासखण्ड अनूपपुर का दिव्यांग शिविर 25 मई को स्वसहायता भवन जिला चिकित्सालय अनूपपुर में तथा विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ का दिव्यांग शिविर 31 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में निर्धारित दिनांकों में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
           दिव्यांग शिविर में जिला चिकित्सालय अनूपपुर के दिव्यांग बोर्ड के नामांकित चिकित्सा विशेषज्ञ दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करेंगे।
            कलेक्टर ने स्पर्श पोर्टल डाटा के अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांगों का प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments