(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मद्यपान तथा मादक पदार्थों,नशीली दवाइयां,शराब एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज,युवाओं को अवगत कराने,नशामुक्ति जनजागृति कार्यक्रमों का आयोजन सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 31 मई 2023 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित किया जाएगा।जिसका मुख्य उद्देश्य समाज, युवाओं एवं बच्चों को तमाखू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर,टीवी,ह्रदय रोग आदि से बचाव के लिए जनजागृति लाना है।
वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्ति अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।जिसमें विभिन्न विभागों सहित स्वैच्छिक व धार्मिक संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।वर्ष 2023 के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम हमें भोजन की आवश्यकता है तंबाखू की नहीं पर विभीन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए नगर पालिका अनूपपुर को आयोजन की जवाबदारी दी गई है।नशा मुक्ति के लिए नशे से ग्रस्त नागरिक राष्ट्रीय नशा मुक्ति हेल्प लाइन नंबर 14446 से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।
वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्ति अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।जिसमें विभिन्न विभागों सहित स्वैच्छिक व धार्मिक संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।वर्ष 2023 के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम हमें भोजन की आवश्यकता है तंबाखू की नहीं पर विभीन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए नगर पालिका अनूपपुर को आयोजन की जवाबदारी दी गई है।नशा मुक्ति के लिए नशे से ग्रस्त नागरिक राष्ट्रीय नशा मुक्ति हेल्प लाइन नंबर 14446 से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।
0 Comments