(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) रविवार 21 मई 2023 को राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 ओ.एम.आर. आधारित विधि से दो पालियों में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से दोपहर 4.15 बजे तक जिले में बनाए गए 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी।कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने इन परीक्षा केन्द्रों में केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति की है।परीक्षा केन्द्र शासकीय मॉडल उ.मा.वि. सामतपुर वार्ड नं. 02 अनूपपुर हेतु शासकीय हाईस्कूल परसवार के प्राचार्य अजय कुमार जैन, शासकीय कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर हेतु शासकीय कन्या उ.मा.वि.अनूपपुर के प्राचार्य पी.के. लारिया, शासकीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय अनूपपुर हेतु इसी विद्यालय के प्राचार्य मुलायम सिंह परिहार,शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर हेतु इसी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजू सिंह परस्ते,शा.आई.टी.आई. अनूपपुर हेतु शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.अनूपपुर के व्याख्याता आर.के. वाधवा, शा. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय अनूपपुर हेतु इसी विद्यालय के प्राचार्य हीरालाल बहेलिया, शा. तुलसी महाविद्यालय जैतहरी रोड अनूपपुर हेतु इसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जे.के. संत को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों के लिए सहायक केन्द्राध्यक्ष भी बनाए गए हैं। राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 में जिले के 7 परीक्षा केन्द्रों पर 2 हजार 55 परीक्षार्थी सम्मिलित हो सकेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र संबंधित आवश्यक जानकारी से अवगत कराने तथा परीक्षा केन्द्र से समय-समय पर आवश्यक जानकारी प्राप्त करने हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर के कक्ष क्र. 56 में जिला कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07659-222917 है, जो 21 मई को प्रातः 8 बजे से शाम 7 बजे तक संचालित रहेगी। कन्ट्रोल रूम के सुपरवाईजर नदीम शोहैल बनाए गए हैं, जिनका मो.नं. 9993084146 है। कन्ट्रोल रूम ऑपरेटर जेसा सिंह बंजारा को नियुक्त किया गया है, जिनका मो.नं. 9340303096 है।
शहडोल संभाग के लिए
संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त
संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त
रविवार 21 मई 2023 को राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 ओ.एम.आर. आधारित विधि से दो पालियों में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से दोपहर 4.15 बजे तक जिले में बनाए गए 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की निष्पक्षता के लिए शहडोल संभाग के लिए रवीन्द्र कुमार मिश्रा,से.नि. आई.ए.एस (मो.नं. 94251-09437) को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।परीक्षार्थी किसी भी तरह की गड़बड़ी व अव्यवस्था की शिकायत संभागीय पर्यवेक्षक से कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की निष्पक्षता के लिए शहडोल संभाग के लिए रवीन्द्र कुमार मिश्रा,से.नि. आई.ए.एस (मो.नं. 94251-09437) को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।परीक्षार्थी किसी भी तरह की गड़बड़ी व अव्यवस्था की शिकायत संभागीय पर्यवेक्षक से कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र में ले जाना
पूरी तरह से प्रतिबंधित
पूरी तरह से प्रतिबंधित
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा म.प्र. राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 21 मई को आयोजित है।परीक्षा प्रभारी संयुक्त कलेक्टर अजय तिर्की ने बताया कि परीक्षा में म.प्र. लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा केन्दों में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहन कर प्रवेश वर्जित किया गया है। परीक्षार्थी चप्पल व सैडिल पहन कर परीक्षा कक्ष में आ सकते है।चेहरे को ढक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा,परीक्षा में पेंसिल, रबर ( इरेजर) व्हाईटनर एवं एसेसरीज जैसे वालों को बांधने का क्लचर, बकल,घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक,चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बैल्ट,धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स,वॉलेट,टोपी रखना वर्जित है।परीक्षार्थियों को मोबाईल, केल्कुलेटर इत्यादि इलेक्ट्रानिक उपकरण,पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुएं लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नही है।
0 Comments