(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कोतवाली अनूपपुर से 10 कि.मी.दूर स्थित ग्राम कासा में विगत रात एक 20 वर्षीय युवक ने मां-बाप के द्वारा मोबाइल से बात करने से रोकने व खाना खाने के लिए बुलाने से नाराज होकर घर के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करते हुए मृतक के शव का पी.एम. कराने,परिजनों की कथन लेकर जांच प्रारंभ की।
घटना के संबंध में कोतवाली अनूपपुर के सहायक निरीक्षक आर.एन.तिवारी ने बताया कि मृतक आनंदराम पिता सीताराम कोल उम्र 20 वर्ष ग्राम कासा के स्कूल टोला का निवासी है।जो विगत बुधवार की रात घूमने के बाद घर आया घर में मोबाइल से किसी से बात करने के दौरान मां एवं पिता ने मोबाइल से बात करने को मना कर खाना खा लेने की बात कही।इस बीच गुस्से में आकर युवक ने मोबाइल जमीन में पटक दिया जिसे मां द्वारा छुपाकर रख लिया।तथा सभी खाना पीना खाने के बाद सो गए।सुबह उठने पर देखा गया कि घर के सामने रोड पर घर के पटाओ वाली लकड़ी में साड़ी से अपनी गर्दन को बांधकर युवक ने फांसी लगा ली।जिससे उसकी मृत्यु हो गई।घटना की सूचना पर कोतवाली थाना में मर्ग कायम कर घटना स्थल पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं परिजनों के कथन लेने बाद शव को पी.एम हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजकर ड्यूटी डॉक्टर से पी.एम.कराने के बाद शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा गया है।जिसकी विस्तृत जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।
घटना के संबंध में कोतवाली अनूपपुर के सहायक निरीक्षक आर.एन.तिवारी ने बताया कि मृतक आनंदराम पिता सीताराम कोल उम्र 20 वर्ष ग्राम कासा के स्कूल टोला का निवासी है।जो विगत बुधवार की रात घूमने के बाद घर आया घर में मोबाइल से किसी से बात करने के दौरान मां एवं पिता ने मोबाइल से बात करने को मना कर खाना खा लेने की बात कही।इस बीच गुस्से में आकर युवक ने मोबाइल जमीन में पटक दिया जिसे मां द्वारा छुपाकर रख लिया।तथा सभी खाना पीना खाने के बाद सो गए।सुबह उठने पर देखा गया कि घर के सामने रोड पर घर के पटाओ वाली लकड़ी में साड़ी से अपनी गर्दन को बांधकर युवक ने फांसी लगा ली।जिससे उसकी मृत्यु हो गई।घटना की सूचना पर कोतवाली थाना में मर्ग कायम कर घटना स्थल पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं परिजनों के कथन लेने बाद शव को पी.एम हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजकर ड्यूटी डॉक्टर से पी.एम.कराने के बाद शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा गया है।जिसकी विस्तृत जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।
0 Comments