Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुष्पराजगढ़ के कालाडाही ग्राम में एसडीएम ने लगाई चौपाल सड़क,तालाब,विद्युतीकरण सुविधाएं होंगी उपलब्ध

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत महोरा के बैगा बाहुल्य ग्राम कालाडाही में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही. के द्वारा ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की गई।चौपाल कार्यक्रम में सरपंच महोरा, पटवारी तथा ग्राम पंचायत सचिव सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। 
       ग्रामीणों ने सड़क, पानी, वन अधिकार पट्टे, प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने व बीपीएल सूची में नाम शामिल किए जाने के संबंध में मांग की गई। जिस पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी विवेक के.व्ही. ने ग्रामीणों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम कालाडाही पहुंच मार्ग के लिए झिर्रीनाला से कालाडाही तक सड़क निर्माण तथा जल स्त्रोत से लगे क्षेत्र का चिन्हांकन कर तालाब निर्माण कराने के संबंध में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ को निर्देशित किया गया है। विद्युत लाईन का विस्तार कर ग्राम कालाडाही तक विद्युत की उपलब्धता के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वनाधिकार पट्टे तथा बीपीएल सूची में नाम दर्ज करने के लिए आवश्‍यक दस्तावेजों के संग्रहण के निर्देश ग्राम स्तरीय अमले को दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments