(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार गुप्ता ने चिरमिरी-अनूपपुर 08269/08270 लोकल ट्रेन का मनेन्द्रगढ़ जिला मुख्यालय रेल्वे स्टेशन में स्टापेज (ठहराव ) स्वीकृति करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं कार्यकारी निदेशक को पत्र लिखा है।उन्होंने अपने पत्र में लेख किया है कि दक्षिण-पूर्व मध्य रेल्वे के अंतर्गत बिलासपुर डिवीजन में चिरमिरी से अनूपपुर 08269/08270 यात्री ट्रेन संचालित है।जिसकी कुल दूरी लगभग 80 कि.मी.है।किन्तु अनूपपुर-चिरमिरी रेल सेक्शन के मध्य जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में लोकल ट्रेन का स्टापेज नही दिया गया है।रेल्वे बिलासपुर जोन एवं मण्डल के धूर्त,अकर्मण्य एवं तानाशाह अधिकारी ऐसी घिनौनी हरकत करते हुए भारत सरकार को बदनाम करने के लिए मनेन्द्रगढ़ जैसे जिला मुख्यालय के रेल्वे स्टेशन को लोकल ट्रेन के स्टापेज से वंचित रखा गया है।आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में बिलासपुर जोन के रेल्वे अधिकारियों ने कोरोना काल के पूर्व अनेक ट्रेनों का स्टापेज महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशनों में बंद कर 2024 में लोकसभा के चुनाव को प्रभावित करने के लिए आंतरिक सजिश रची है।
उन्होंने जनहित में चिरमिरी-अनूपपुर ट्रेन नम्बर 08269 / 08270 का स्टापेज (ठहराव ) जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ में स्वीकृति करते हुए उक्त ट्रेन के परिचालन के लिए मनेन्द्रगढ़ मुख्यालय में ठहराव को वंक्षित करने वाले अधिकारियों पर समय सीमा में कार्यवाही किया जाना न्याय संगत होगा।
उन्होंने जनहित में चिरमिरी-अनूपपुर ट्रेन नम्बर 08269 / 08270 का स्टापेज (ठहराव ) जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ में स्वीकृति करते हुए उक्त ट्रेन के परिचालन के लिए मनेन्द्रगढ़ मुख्यालय में ठहराव को वंक्षित करने वाले अधिकारियों पर समय सीमा में कार्यवाही किया जाना न्याय संगत होगा।
0 Comments