Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

स्वच्छता से जगमगाया अनूपपुर शहर,हनुमान जन्म उत्सव पर नपाध्यक्ष ने कराई विशेष सफाई व्यवस्था

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर पालिका परिषद अनूपपुर के अंतर्गत पहली बार ऐतिहासिक हनुमान जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।नगर पालिका की निर्वाचित अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा की विशेष पहल पर नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में सफाई की विशेष व्यवस्था की गई। स्वच्छता से पूरा शहर जगमगा गया।सड़कों पर टैंकरों द्वारा पानी का छिड़काव कर सड़कों को साफ सुथरा किया गया।उन सड़कों पर भगवान राम,लक्ष्मण,सीता एवं हनुमान जी की विशाल झांकियां नगर का भ्रमण की।अनूपपुर शहर एवं अनूपपुर पुरानी बस्ती दोनों ही जगह उत्सव सा माहौल था।निश्चित ही निर्वाचन के बाद नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह एवं उनकी परिषद की पहल पर सभी संप्रदाय के लोगों के त्योहारों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर नगर पालिका परिषद अनूपपुर एक उदाहरण पेश कर रही है।
          शिव मारुति मंदिर सामतपुर अनूपपुर एवं श्री केशरी नंदन मंदिर,अमहाई तालाब पुरानी बस्ती दोनों ही प्राचीन मंदिरों में विशेष साज सज्जा के साथ हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम शोभायात्रा एवं विशाल भंडारे का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
       नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह ने विशेष पूजा अर्चना कर नगर पालिका कार्यालय के सामने अपने परिषद के सभी लोगों के साथ शोभा यात्रा का भव्य स्वागत सत्कार किया।पूरे अनूपपुर शहर को नपाध्यक्ष ने भगवा रंग से सुशोभित करा दिया था।सुबह से शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में हनुमान चालीसा तथा सुंदरकांड का पाठ हुआ।   
             जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दिनभर भजन-कीर्तन,रामायण पाठ कर भंडारे के रूप में प्रसाद वितरण किया गया।फिर हनुमान चालीस के साथ हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।शाम को शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के सभी प्रमुख मार्गों में भ्रमण की।बजरंग बलि की वेशभूषा धारण कर 8 फुट के हनुमानजी विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए थे जोकि जय श्रीराम के जयघोष के साथ नगर भ्रमण किया। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में रामभक्त गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए।लोग सपरिवार पहुंचकर मंदिरों में पूजा पाठ व प्रसाद ग्रहण किया।वार्ड नंबर 3 के पार्षद राजू रियाज ने अपने संप्रदाय के साथ मस्जिद मोहल्ले में हनुमान जन्मोत्सव की झांकी का भव्य स्वागत कर एक अलग मिसाल कायम की।वहीं वार्ड क्रमांक 4 में पार्षद दीपक शुक्ला के नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव की झांकी का भव्य स्वागत किया गया। बस स्टैंड पर भी मुस्लिम समुदाय द्वारा हनुमान जन्मोत्सव की झांकी का स्वागत कर एकता की मिसाल कायम की गई। निश्चित ही नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में शहर में एक नई परंपरा का उदय हुआ है।

Post a Comment

0 Comments