जिले भर में चलेगा
अभियान मीट मार्केट होगा शिफ्ट
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित टीएल बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन तथा ई-केवाईसी की गहन समीक्षा करते हुए पंजीयन और ई-केवाईसी के बीच गैप ना रहे इसे ध्यान रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने पोर्टल पर प्रदर्शित आंकड़ों की स्थिति के आधार पर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से समीक्षा करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
टीएल बैठक में कलेक्टर ने जिले के विद्यालयों तथा खेल मैदानों की बाउंड्री वॉल के संबंध में निर्देश दिए गए।बैठक में ग्रामीण आजीविका स्व सहायता समूह के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के गणवेश सिलाई के कार्यो की भी समीक्षा की गई।इस संबंध में आजीविका मिशन के अधिकारी ने बताया कि 70 स्व सहायता समूह के द्वारा 15 केंद्रों में गणवेश सिलाई का कार्य जिले में किया जा रहा है। बैठक में प्रधानमंत्री आवास शहरी की समीक्षा के करते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ट ने नगरीय निकायों के अधिकारियों को आवास के लक्ष्य,आवास समर्पण तथा अटैचमेंट के डाटा को मैच होने के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि का अंतरण संबंधित हितग्राहियों के खाते में तत्काल सुनिश्चित किया जाए।बैठक में राजस्व ग्रामों के ड्रोन सर्वे ,स्वामित्व योजना, संबल पंजीयन ,आईटीआई के द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्लेसमेंट कैंप, समाधान ऑनलाइन, जनसुनवाई आदि के संबंध में बिंदुवार चर्चा करते हुए समीक्षा की गई।तथा सर्व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के संबंध में कलेक्टर ने सर्व संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निराकरण में तत्परता बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि समय सीमा बाहय प्रकरणों की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध प्रावधान के अनुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।बैठक में अंतर विभागीय विषयक चर्चा भी अधिकारियों द्वारा की गई।
टीएल बैठक में कलेक्टर ने जिले के विद्यालयों तथा खेल मैदानों की बाउंड्री वॉल के संबंध में निर्देश दिए गए।बैठक में ग्रामीण आजीविका स्व सहायता समूह के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के गणवेश सिलाई के कार्यो की भी समीक्षा की गई।इस संबंध में आजीविका मिशन के अधिकारी ने बताया कि 70 स्व सहायता समूह के द्वारा 15 केंद्रों में गणवेश सिलाई का कार्य जिले में किया जा रहा है। बैठक में प्रधानमंत्री आवास शहरी की समीक्षा के करते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ट ने नगरीय निकायों के अधिकारियों को आवास के लक्ष्य,आवास समर्पण तथा अटैचमेंट के डाटा को मैच होने के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि का अंतरण संबंधित हितग्राहियों के खाते में तत्काल सुनिश्चित किया जाए।बैठक में राजस्व ग्रामों के ड्रोन सर्वे ,स्वामित्व योजना, संबल पंजीयन ,आईटीआई के द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्लेसमेंट कैंप, समाधान ऑनलाइन, जनसुनवाई आदि के संबंध में बिंदुवार चर्चा करते हुए समीक्षा की गई।तथा सर्व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के संबंध में कलेक्टर ने सर्व संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निराकरण में तत्परता बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि समय सीमा बाहय प्रकरणों की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध प्रावधान के अनुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।बैठक में अंतर विभागीय विषयक चर्चा भी अधिकारियों द्वारा की गई।
सांची दुग्ध संस्थान की
अनूपपुर में खुलेगी स्मार्ट डेयरी
अनूपपुर में खुलेगी स्मार्ट डेयरी
सांची दुग्ध संस्थान द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर में स्मार्ट डेयरी मिल्क पार्लर के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की गई थी।जिसका कलेक्टर की पहल पर निराकरण कर दिया गया है।स्मार्ट डेयरी के लिए सामतपुर तालाब के कॉर्नर में स्थान निर्धारित किया गया है। शीघ्र ही इस स्थान पर स्मार्ट डेयरी का कार्य प्रारंभ होगा।
अतिक्रमण को चिन्हित
कर हटाने की कार्रवाई हो
कर हटाने की कार्रवाई हो
टीएल बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले भर में अतिक्रमण का चिन्हांकन करते हुए उसे हटाए जाने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने पवित्र नगरी अमरकंटक तथा जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर की बाउंड्री वॉल से लगे स्थान पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिए।
अमरकंटक में नया
पक्का निर्माण नहीं होगा
पक्का निर्माण नहीं होगा
जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में किसी तरह का नया पक्का निर्माण नहीं हो इसके लिए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अधिकारियों को ताकीद किया है।उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा नए पक्के निर्माण कार्य को प्रतिबंधित किया गया है।जिसके पालन में अमरकंटक क्षेत्र में नया निर्माण कहीं पर किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
मीट मार्केट को
शिफ्ट करने के निर्देश
शिफ्ट करने के निर्देश
अनूपपुर स्थित सब्जी बाजार के निकट लगने वाले मीट मार्केट को नगर पालिका द्वारा बनाए नए मीट मार्केट में शिफ्ट करने के निर्देश टीएल बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा एसडीएम तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए गए।उन्होंने कहा कि नवीन मीट मार्केट के आवश्यक निर्माण कार्य को शिफ्टिंग के पश्चात करा लिया जाए।
अमरकंटक उप तहसील
प्रारंभ करने के निर्देश
प्रारंभ करने के निर्देश
पवित्र नगरी अमरकंटक में बनाए गए नवीन उप तहसील भवन कार्यालय को प्रारंभ करने के संबंध में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बैठक व्यवस्था के अनुरूप कार्यालय को प्रारंभ कराया जाए।
0 Comments