(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र की महिलाओं के आर्थिक समृद्धि के लिए मुर्गी शेड निर्माण तथा मुर्गी पालन से आर्थिक समृद्धि गतिविधि की समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया तथा मेकल वूमेन पोल्ट्री प्रोड्यूसर कम्पनी के प्रबंधक उपस्थित थे।समीक्षा बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि मुर्गी पालन के लिए जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अंतर्गत 1000 मुर्गी शेडों की स्वीकृति की गई है,जिनमें 500 शेड में महिलाओं द्वारा मुर्गी पालन किया जा रहा है। शेष 500 पोल्ट्री शेडों का कार्य अधूरा है,जिसके संबंध में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अपूर्ण 500 पोल्ट्री शेडों में से 250 मुर्गी शेड में केज लगाए जाने हेतु ग्राम पंचायतों को आवंटित राशि से मेकल वूमेन पोल्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी को केज लगाने के कार्य के लिए राषि उपलब्ध कराए जाने तथा शेष 250 पोल्ट्री शेड के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया।मेकल वूमेन पोल्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी के प्रबंधक ने अवगत कराया कि मुर्गी शेडों में बॉयलर मुर्गियों तथा लेयर मुर्गियों से प्राप्त अण्डे के विक्रय के लिए अनूपपुर जिले के स्थानीय बाजार, शहडोल, जबलपुर तक मार्केटिंग की व्यवस्था है।उन्होंने बायलर व लेयर मुर्गी पालन गतिविधि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि ग्राम पसला में हेचरी के निर्माण से चूजों की उपलब्धता सहज हो पा रही है। लाभांश वितरण तथा महिलाओं के प्रशिक्षण, मुर्गियों के देखभाल के संबंध में भी अवगत कराया गया।
0 Comments