Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

हत्या के आरोपी को न्यायालय ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा एवं अर्थदंड से किया गया दंडित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) न्यायालय विशेष न्यायाधीश ( अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्‍याचार निवारण अधिनियम) अनूपपुर एस.एस.परमार के न्‍यायालय के विशेष प्रकरण क्र. 23/2019 थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध क्र. 111/19 धारा 302, 201, 323 भादवि तथा 3(2)(व्‍ही) एससी एसटी एक्‍ट के आरोपीगण पुष्‍पेन्‍द्र उर्फ गणेश यादव, पिता मिठाई लाल यादव उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम खांडा (मौहारटोला) थाना कोतवाली जिला अनूपपुर को अधिकतम आजीवन कारावास एवं 3 हजार रुपए अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया है।मामले में शासन की ओर से पैरवी लोक अभियोजक दुर्गेन्‍द्र सिंह भदौरिया द्वारा की गयी। 
         लोक अभियोजक अनूपपुर द्वारा न्‍यायालयीन निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20/03/2019 को रात्रि करीब 10 बजे विमलेश सिंह ग्राम खांडा के कुदराटोला स्थित अपने घर से ग्राम खांडा के ही मौहारटोला में जमुना सिंह की किराना दुकान में सरसों का तेल लेने गया था,दुकान में जमुना सिंह का पुत्र लल्‍लू सिंह बैठा था,जिससे उसने आधा किलो राई तेल लेकर वापस घर जा रहा था,तो लगभग 10.30 बजे रात्रि फुटहा तालाब के पास किसी के चिल्‍लाने की आवाज सुनकर वह तालाब की मेढ में चढकर देखा तो पानी के किनारे प्रकाश सिंह गोंड को मौहारटोला का पुष्‍पेन्‍द्र उर्फ गणेश यादव हाथ मुक्‍का से मारपीट कर रहा था,जिससे प्रकाश सिंह पानी में गिर गया,जिसे पुष्‍पेन्‍द्र उर्फ गणेश यादव पानी से निकाल कर फिर मारपीट कर रहा था,तब विमलेश सिंह उसके पास गया,प्रकाश सिंह अपने शरीर में गरम जैकेट,जूता पहना था तथा उसके पूरे कपडे गीले हो गये थे।विमलेश सिंह बीच-बचाव किया तो पुष्‍पेन्‍द्र यादव उसकी गर्दन पकडकर उसे धक्‍का दिया,जिससे विमलेश सिंह गिर गया और उसके पीठ व दाहिने हाथ की कोहनी में चोट आयी।पुष्‍पेन्‍द्र उर्फ गणेश यादव धमकी दिया कि विमलेश सिंह यदि बीच बचाव करने आया तो उसे भी यहीं निपटा देगा।यह सुनकर विमलेश सिंह भयभीत होकर अपने घर चला गया और उक्‍त बात अपनी मां श्‍यामकली को बताया। दिनांक 23/03/2019 को उसे पता चला कि प्रकाश सिंह गोंड मर गया है और उसकी लाश फुटहा तालाब के पानी में मिली है।दिनांक 24/03/2019 को पुष्‍पेन्‍द्र उर्फ गणेश यादव उसके घर आकर धमकी दिए कि यदि किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा। विमलेश ने यह बात उपसरपंच जीवन व जनपद सदस्‍य राजबहोर चन्‍द्रा को बताया। 
          दिनांक 23/03/2019 को मृतक प्रकाश सिंह गोंड के पिता ओमकार सिंह द्वारा मृत्‍यु की सूचना पुलिस थाना जैतहरी की पुलिस चौकी के प्रभारी को दी गयी जिनके द्वारा घटना स्‍थल पहुंचकर शव का पंचायतनामा बनाकर शव का पोस्‍टमार्टम जिला चिकित्‍सालय अनूपपुर में कराया गया। थाना कोतवाली अनूपपुर का मर्ग कायम कर मर्ग जांच के दौरान साक्षी विमलेश सिंह गोंड, जीवन दास,गणेश उर्फ दुर्गेश राठौर,राजबहोर एवं मृतक के पिता ओमकार सिंह के कथन लेखबद्ध किये गये उक्‍त मर्ग जांच उपरान्‍त अभियुक्‍त पुष्‍पेन्‍द्र कुमार यादव के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध दर्ज कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई। 
                         अनुसंधान पूर्ण होने पर अभियोग पत्र न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया,जहां विचारण उपरान्‍त न्‍यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुए पाते हुए उपरोक्‍त दण्‍ड से दण्डित किया है।

Post a Comment

0 Comments