(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे यात्री मंजीत निवासी रायपुर का एप्पल कम्पनी का मोबाईल ट्रेन से गिर गया था।जिसमे सिम नं. 6262400012 लगा हुआ था।उनके द्वारा रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर को सूचना दिया गया।जिसपर उसके मोबाईल को खोजकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर लाया गया एवं उसे मोबाईल मिलने के संबंध में सूचना दिया गया था।
दिनांक 09/04/2023 को एक व्यक्ति रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर में उपस्थित हुआ और स्वयं का नाम- मंजीत सिंह वल्द त्रिलोक सिंह उम्र- 37 वर्ष निवासी- ब्लेज मानपुर तह.- खमानो जिला- फतेहगढ़ (पंजाब) होना बताया एवं बताया कि दिनांक 21/03/2023 को पी.एन.आर.नं. 6615139645 के तहत गाड़ी सं. 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस में रायपुर से अंबाला केन्ट तक यात्रा कर रहा था। इसी दौरान उसका मोबाईल अनूपपुर से पहले गिर गया था। जिसकी सूचना उसके द्वारा दिया गया था एवं उसने अपने मोबाईल के संबंध में पहचान बताते हुए जानकारी दिया। सही जानकारी देने पर उसे मिले मोबाईल को दिखाया गया। जिस पर उसने उसे अपना होना बताते हुए मोबाईल की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए होना बताया।जरूरी पहचान एवं कागजी कार्यवाही बाद उक्त मोबाईल को उसे सुपुर्द किया गया।उक्त कार्य के लिए उसने रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर एवं रेलवे विभाग का आभार व्यक्त किया।
दिनांक 09/04/2023 को एक व्यक्ति रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर में उपस्थित हुआ और स्वयं का नाम- मंजीत सिंह वल्द त्रिलोक सिंह उम्र- 37 वर्ष निवासी- ब्लेज मानपुर तह.- खमानो जिला- फतेहगढ़ (पंजाब) होना बताया एवं बताया कि दिनांक 21/03/2023 को पी.एन.आर.नं. 6615139645 के तहत गाड़ी सं. 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस में रायपुर से अंबाला केन्ट तक यात्रा कर रहा था। इसी दौरान उसका मोबाईल अनूपपुर से पहले गिर गया था। जिसकी सूचना उसके द्वारा दिया गया था एवं उसने अपने मोबाईल के संबंध में पहचान बताते हुए जानकारी दिया। सही जानकारी देने पर उसे मिले मोबाईल को दिखाया गया। जिस पर उसने उसे अपना होना बताते हुए मोबाईल की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए होना बताया।जरूरी पहचान एवं कागजी कार्यवाही बाद उक्त मोबाईल को उसे सुपुर्द किया गया।उक्त कार्य के लिए उसने रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर एवं रेलवे विभाग का आभार व्यक्त किया।
0 Comments