Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुष्पराजगढ़ के कार्य से प्रेरणा ले ईकेवाईसी का शत -प्रतिशत लंबित सत्यापन सुनिश्चित हो-कलेक्टर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर आशीष वशिष्ठ में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र महिला हितग्राहियों के ईकेवाईसी सत्यापन कार्य की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा करते हुए जिले के सभी जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को महिलाओं के ईकेवाईसी सत्यापन के लिए मोबिलाइज करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा है कि कम संख्या में पेंडेंसी होने के बाद भी सत्यापन का कार्य धीमी गति से किया जा रहा है जो ठीक नहीं है।
       उन्होंने अधिकारियों को सीएससी सेंटर का भ्रमण कर महिलाओं की उपस्थिति तथा सत्यापन कार्य की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए।कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के द्वारा लंबित ईकेवाईसी कार्य के लिए किए गए प्रयासों की सराहना भी की गई।उन्होंने कहा कि पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में मोबिलाइजेशन का बेहतर कार्य किया गया है जिससे सत्यापन के कार्य मे प्रगति परिलक्षित हुई है।जिससे प्रेरणा लेते हुए जिले के अन्य जनपद एवं नगरीय निकाय भी लंबित सत्यापन का शत- प्रतिशत कार्य सुनिश्चित  करें।

Post a Comment

0 Comments